रवि किशन बोले की चुनाव जीता तो योगी का खड़ाऊं रखकर करूंगा जनसेवा

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार फिल्म अभिनेता रवि किशन ने गोरखपुर से भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश को बचाना है तो नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बने रहना अनिवार्य है।
पूरे विश्व में नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की गद्दी योगी आदित्यनाथ की है और वह जीत जाते हैं तो योगी की खड़ाऊं रखकर यहां की जनता की सेवा करेंगे।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 931416616
रवि किशन ने कहा कि मोदी-योगी की नीतियों और योजनाओं से देश की विश्व मे अलग पहचान है। उनकी नीतियों को योगी जी प्रदेश में बेहतर तरीके से संचालित कर रहे है।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
इसी का हिस्सा बनते हुए यह चौकीदार आप लोगों के बीच में है। मैं बाहरी नहीं,आप लोगों का अपना ही हूं। गोरखपुर के मामखोर से जुड़ा हूं। गोरखपुर में बहुत सारी फिल्में भी मैंने की है। पार्टी के सभी लोगो से मजबूती से मेरे साथ है।