Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 1:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अगर सीटें नहीं मिली तो- अखिलेश यादव की महाविकास अघाड़ी को दो टूक………’राजनीति में कुर्बानी की जगह नहीं…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में कुछ सीटें सपा के लिए चाहते हैं। हालांकि अभी तक महाविकास आघाड़ी की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है। इस बीच अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर हमें गठबंधन में नहीं रखा जाता है तो हम जहां मजबूत हैं, वहां चुनाव लड़ेंगे।

राजनीति में कुर्बानी के लिए कोई जगह नहीं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष फैसला करेंगे। पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर वे (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या जहां हमारा संगठन काम कर रहा है। हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनसे गठबंधन को नुकसान नहीं होगा। राजनीति में कुर्बानी के लिए कोई जगह नहीं है।”

बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में मुख्य रूप से कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है। तीनों ही दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुए हैं। 33 सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

हालांकि कांग्रेस ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 सीटें मांग रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार अगर सपा को पांच सीटें भी मिलती है तो वह गठबंधन में शामिल होने को तैयार है। महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने साफ कहा है कि हम चुनाव लड़ेंगे।

Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!

 

क्या टूटेगा गठबंधन?

बता दें कि जिन पांच सीटों पर सपा ने दावा किया है, उनमें से तीन पर महाविकास अघाड़ी ने उम्मीदवार उतार दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीट मांगी थी। शनिवार को शिवसेना UBT ने धुले सिटी से अनिल कोटे को उम्मीदवार बना दिया तो वहीं कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग और भिवंडी वेस्ट से दयानंद मोतीराम को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर