ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज वनडे के नंबर-एक गेंदबाज बन गए हैं. कंगारूओं के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट लेने वाले केशव महाराज ने दो साल के बाद फिर नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.
इससे पहले वो साल 2023 में वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने थे. टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में स्पिनर छाए हुए हैं. केवल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को छोड़ दें तो सभी गेंदबाज स्पिनर हैं. श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा दूसरे नंबर मौजूद हैं.
केशव महाराज ने छीनी तीक्ष्णा की बादशाहत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार 20 अगस्त को वनडे की रैंकिंग जारी की. गेंदबाजी में दो साल के बाद केशव महाराज फिर से नंबर-एक गेंदबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्ष्णा की पीछे छोड़ दिया. वनडे में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने वाले केशव महाराज के खाते में 687 रेटिंग पॉइंट्स हैं. तीक्ष्णा 671 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस सूची में दो भारतीय गेंदबाज भी हैं. स्पिनर कुलदीप यादव 650 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर मौजूद हैं, जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (616) नौवें नंबर पर काबिज हैं.
नामीबिया के खिलाड़ी ने टॉप-4 में बनाई जगह
नामीबिया के स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर पांचवें और न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैटनर छठे स्थान पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा 10वें नंबर पर मौजूद हैं. इस सूची में पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज क्रमश: 13वें, 14वें और 15वें नंबर पर मौजूद हैं.
टेस्ट में बुमराह की बादशाहत कायम
टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 गेंदबाज अभी बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. मैट हेनरी तीसरे नंबर पर हैं. टॉप-10 की सूची में 5 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मौजूद हैं. T20I में न्यूजीलैंड के जैकब डफी नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के आदिल रशीद दूसरे नंबर पर हैं. भारत के वरुण चक्रवर्ती चौथे, रवि विश्वोई 7वें और अर्शदीप सिंह 10वें नंबर पर मौजूद हैं. इस सूची में भी पाकिस्तान का कोई गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है.
