Explore

Search

October 14, 2025 8:54 pm

ICC Womens World Cup 2025: पार्टनर को मिला इनाम……’साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की पत्नी को नहीं मिली जगह……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. ये टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा. जिसके लिए सभी देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान करना शुरू कर दिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का खुलासा कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. लेकिन इस स्क्वॉड में चुनी गई एक तेज गेंदबाज की पार्टनर को टीम में जगह नहीं मिली है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में संन्यास से वापसी की थी.

सलमान खान लेकर आएंगे पॉलिटिकल थीम से जुड़ा नया ट्विस्ट……’Bigg Boss 19 में बनेगी ‘सरकार’

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की पार्टनर टीम से बाहर

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ICC महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम की कमान स्टार बल्लेबाज लौरा वुल्वार्ड्ट के हाथों में सौंपी है. वहीं, 17 साल कीकराबो मेसो भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. मेसो पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाली है. लेकिन इस टीम में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क को नहीं चुना गया है. डेन वैन नीकर्क ने हाल ही में रिटायरमेंट वापस लिया था. इससे पहले नीकर्क ने 2023 में संन्यास का ऐलान कर दिया था. बता दें,डेन वैन नीकर्क वर्ल्ड कप के लिए होने वाले टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल थीं, लेकिन मेन स्क्वॉड में अपनी जगह नहीं बना सकी हैं.

दूसरी ओर डेन वैन नीकर्क की पार्टनर मारिजाने कैप को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है. वह टीम की सबसे सीनियर गेंदबाजों में से एक हैं. बता दें, मारिजाने कैप और डेन वैन नीकर्क ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. दोनों ने 2009 के महिला वर्ल्ड कप के दौरान, एक-दूसरे से दो दिन के अंतराल पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वैन नीकर्क ने 8 मार्च को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ औरकैप ने 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

ICC वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की महिला टीम:

लौरा वुल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉशतजमिन ब्रिट्सनादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसनसिनालो जाफ्तामारिजाने कैपआयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूसकराबो मेसोनोंकुलुलेको म्लाबातुमी सेखुखुनेनोंडुमिसो शांगासे और क्लोए ट्रायन.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर