ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री कर ली। गिल 15 स्थान की छलांग लगाते हुए छठे नंबर पर पहुंच गए और ये उनके टेस्ट करियर की अब तक की बेस्ट रैंकिंग भी है। इससे पहले गिल टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 25वें स्थान पर थे।

जानें एक्सपर्ट्स की राय……’आज के दौर में खूबसूरती क्यों है जरूरी…….

गिल टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो रूट को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक अब टॉप पर पहुंच गए और वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। भारतीय कप्तान गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में इतिहास रच दिया था और वो एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन जबकि दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली थी। भारत ने इस मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाए थे और इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया था।

यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर

शुभमन गिल की पिछली सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग 14वीं थी, लेकिन अब वह करियर के सर्वोच्च 807 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल की पिछली सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग 14वीं थी, लेकिन अब वह करियर के सर्वोच्च 807 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने ताजा रैंकिंग में अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है। बाएं हाथ के इस ओपनर ने सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 87 रन की शानदार पारी खेली थी।

पंत को हुआ एक स्थान का नुकसान

इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ और वो 7वें नंबर पर आ गए। पंत के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें ये नुकसान हुआ। पंत ने इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे जबकि बर्मिंघम में दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन की तेज पारी खेली थी और उन्होंने पहले 2 टेस्ट मैचों में 342 रन बनाए हैं। हालांकि टॉप 10 बल्लेबाजों में इस वक्त गिल छठे, यशस्वी चौथे और पंत 7वें स्थान पर हैं।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (9 जुलाई तक)

हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) – रैंक: 1, रेटिंग अंक: 886
जो रूट (इंग्लैंड) – रैंक: 2, रेटिंग अंक: 868
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – रैंक: 3, रेटिंग अंक: 867
यशस्वी जायसवाल (भारत) – रैंक: 4, रेटिंग अंक: 858
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – रैंक: 5, रेटिंग अंक: 813
शुभमन गिल (भारत) – रैंक: 6, रेटिंग अंक: 807
टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका) – रैंक: 7, रेटिंग अंक: 790
ऋषभ पंत (भारत) – रैंक: 7 (टाई), रेटिंग अंक: 790
कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका) – रैंक: 9, रेटिंग अंक: 781
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – रैंक: 10, रेटिंग अंक: 753

बुमराह नंबर 1 पर कायम

इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी रैंकिंग में फायदा हुआ और उन्होंने अपने करियर की नई बेस्ट रेटिंग हासिल की है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 184 और 88 रनों की पारी खेलने के बाद स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेलने के बाद इसी सूची में 34 स्थानों की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह बर्मिंघम में नहीं खेलने के बावजूद पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज बर्मिंघम टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद छह स्थानों के सुधार के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए।