Explore

Search

November 14, 2025 12:37 pm

ICC Rankings Update: रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा……’डेवाल्ड ब्रेविस की लंबी छलांग……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के 22 वर्षीय बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को तगड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने सेंचुरी ठोकी थी। जिसके बाद रैंकिंग में उन्होंने 80 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

उनके अलावा इस कड़ी में भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। रोहित को बिना कोई मैच खेले एक स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है।

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने नाबाद 125 रन की पारी खेली और उनकी पारी के दम पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 53 रन से हराया। डेवाल्ड के साथ ही 19 साल के क्वेन मफाका ने बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उच्च रक्तचाप: कारण, लक्षण, उपचार और बचाव

ये टी20 इंटरनेशनल में डेवाल्ड का पहला शतक रहा जो ऑस्ट्रेलिया में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर भी है। उ्न्होंने शेन वॉटसन को पछाड़ा जिन्होंने 206 में सिडनी में भारत के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे।

ब्रेविस टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने, साथ ही वह टी20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले और सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भी बने।

इस पारी के बाद उन्होंने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 80 स्थानों की छलांग लगाई और वह 21वें पायदान पर पहुंच गए।

इसके अलावा टिम डेविड ने आईसीसी रैंकिंग में 6 स्थानों की छलांग लगाई और वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ रेटिंगरहा। उनके साथी कैमरन ग्रीन ने भी 6 स्थानों की छलांग लगाई और वह इसी लिस्ट में 17वें स्थान पर पहुंचे, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 स्थान की छलांग लगाकर 27वां पायदान हासिल किया।

कगिसो रबाडा को 15 स्थान का फायदा और लुंगी एंगडी 14 स्थान ऊपर चढ़कर आईसीसी टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में 50वें पायदान पर आ गए।

वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम को एक स्थान का घाटा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर