Explore

Search

October 15, 2025 2:06 pm

ICC चैंपियंस ट्रॉफी: दावा- PCB बना तीसरा सबसे अमीर बोर्ड, हो गई इतनी कमाई……’चैंपियंस ट्राफी ने पाकिस्तान के बदल दिए दिन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Champions Trophy PCB profit: पाकिस्तान की टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए यह टूर्नामेंट फायदेमंद साबित हुआ. PCB ने बताया है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से उसे लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी 86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा बोर्ड के पहले से तय लक्ष्य से भी ज्यादा है. इस कामयाबी के बाद PCB अब दुनिया का तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है.

लक्ष्य से अधिक कमाई

PCB ने शुरुआत में 2 अरब रुपये की रेवेनेयू का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसे पार करते हुए उसने 10 अरब रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुनाफे के साथ PCB अब दुनिया के टॉप-3 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में शामिल हो गया है. बोर्ड ने 4 करोड़ रुपये का टैक्स भी चुकाया है.

प्राकृतिक रंगों से स्वस्थ, सुंदर और सस्टेनेबल होली मनाने की पहल

18 अरब रुपये का बजट

PCB ने स्टेडियम अपग्रेड के लिए 18 अरब रुपये का बजट तय किया था. इसमें से 12 अरब रुपये पहले चरण के लिए आवंटित किए गए थे, जिनमें से 10.5 अरब रुपये खर्च हो चुके हैं. जबकि बचे हुए फंड से कराची, फैसलाबाद और रावलपिंडी के स्टेडियमों को और बेहतर बनाया जाएगा.

प्लेयर सैलरी में कटौती का फैसला वापस

PCB ने घरेलू पुरुष और महिला खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती का फैसला किया था, लेकिन इसे बाद में वापस ले लिया गया. साथ ही PCB अभी तक ICC से चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चरण में भाग न लेने के कारणों का स्पष्ट डिटेल प्राप्त करने की वेच कर रहा है.

दुबई में हुआ था फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई, जिस पर काफी बवाल मचा. टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और इसी वजह से फाइनल मैच भी दुबई में ही हुआ.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर