Explore

Search

November 15, 2025 3:10 pm

ICC ने टीमों की मनमानी पर लगाई रोक……’अब नए नियम के साथ खेली जाएगी WTC

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

17 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत होने जा रही है. इस चैंपियनशिप का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल के मैदान में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंची है. ये मैच कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का ये आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. इसके अलावा इसी टेस्ट मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक नया नियम में लागू करने जा रही है, जिससे टीमों की मनमानी रुक जाएगी. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा.

कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम होगा लागू

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से गॉल के मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम लागू हो जाएगा. इसके तहत टॉस होने से पहले दोनों टीमों को मैच रेफरी को पांच कन्कशन सब्सटीट्यूट के नाम बताने होंगे. इसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होगा.

क्या हैं लक्षण……’विटामिन ई की कमी शरीर में क्यों होती है……

इस दौरान यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो इन पांच खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को खेलने की अनुमति मैच रेफरी के द्वारा मिलेगी. इस नियम से टीमों की मनमानी बंद हो जाएगी, जो सब्स्टीट्यूट के तहत किसी भी खिलाड़ी को मैदान के अंदर बुला लेते थे. इस नियम से WTC में रोमांच और भी बढ़ेगा.

WTC में खेले जाएंगे 71 मैच

ICC ने 16 जून को WTC 2025-27 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था. इसके तहत 9 टीमों के बीच दो सालों तक कुल 71 मैच खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार 17 जून से गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच से होगी. WTC में ऑस्ट्रेलिया इस बार सबसे ज्यादा 22 मैच खेलेगा, जबकि इंग्लैंड को 21 मैच खेलने होंगे.

टीम इंडिया को इस दौरान 18 मैच खेलने होंगे. टीम इंडिया WTC में अपने अभियान की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ करेगी, लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश का अभियान 17 जून से ही शुरू हो जाएगा, जब वो गॉल के मैदान में पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे. श्रीलंका की कप्तान धनंजय डी सिल्वा करेंगे, जबकि बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी.

मैथ्यूज खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच

गॉल में होने वाला पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का आखिरी टेस्ट मैच होगा. इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. इसलिए श्रीलंकाई टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर मैथ्यूज को शानदार विदाई देना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 से 29 जून के बीच कोलंबो में खेला जाएगा.

दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें 20 श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को केवल एक मैच में जीत मिली है. पांच टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच सितंबर 2001 में खेला गया था. बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र मैच मार्च 2017 में जीता था.

ये है दोनों टीमों की स्क्वॉड

श्रीलंका : धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, पवन रत्नायके, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, असिथा फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या, कासुन राजिथा, अकिला धनंजय, ओशादा फर्नांडो, पसिंदु सूरियाबंडारा, सोनल दिनुषा, लाहिरू उदारा, थारिंदु रत्नायके, मिलन प्रियनाथ रत्नायके, इसिथा विजेसुंडेरा.

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, जेकर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, लिटन दास, इबादत हुसैन, महिदुल इस्लाम अंकोन, हसन मुराद, नाहिद राणा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर