कुछ ही महीनों में हम एक नए साल में कदम रखेंगे. इन बचे हुए महीनों में Hyundai, Kia, Tata और Mahindra की 4 प्रमुख SUV लॉन्च होने वाली हैं. Hyundai Motor India ने कंफर्म किया है कि नेक्स्ट जेन Venue 4 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध होगी, जबकि बहुप्रतीक्षित Tata Sierra नवंबर के मिड में या आखिरी हफ्ते में शोरूम में आएगी. आइए इन आगामी SUVs के डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

नई Hyundai Venue नई पीढ़ी की Hyundai Venue की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई है. SUV लाइनअप 12 नए HX वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें पेट्रोल NA, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन होंगे. डायमेंशंस में, 2025 Hyundai Venue वर्तमान पीढ़ी की तुलना में ऊंची, चौड़ी और ज्यादा बड़ी है.

कुल मिलाकर डिजाइन और स्टाइलिंग Creta से काफी प्रेरित है, और इसे नए Hazel Blue और Mystic Sapphire कलर ऑप्शन भी मिले हैं. नई Venue में Creta जैसी ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और अन्य फीचर्स मिलते हैं.

Tata Sierra आइकॉनिक Tata Sierra नामप्लेट आने वाले हफ्तों में वापसी करने के लिए तैयार है. यह भारत में आने वाली बहुप्रतीक्षित नई SUVs में से एक है. नई Sierra तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी – पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक.

नई Kia Seltos दूसरी पीढ़ी की Kia Seltos के 2025 के अंत में डेब्यू करने की रिपोर्ट है. SUV में Kia की नई ‘Opposite United’ डिजाइन लैंग्वेज होगी और इसमें नया ग्रिल, स्लिम और एंगुलर वर्टिकल DRLs और फ्रंट एंड पर रिडिज़ाइन किए गए फॉगलैंप्स होंगे.

साइड और रियर प्रोफाइल में भी महत्वपूर्ण बदलाव होंगे. इंटीरियर में Syros से उधार लिए गए ट्रिपल स्क्रीन और कई नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. हालांकि, इंजन सेटअप अपरिवर्तित रहेगा.

Mahindra XEV 7e Mahindra XEV 7e अपने प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिजाइन तत्वों और फीचर्स को XEV 9e के साथ साझा करेगी. हालांकि, इसमें तीन-रो सीटिंग व्यवस्था होगी. यह इलेक्ट्रिक SUV संभवतः 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो क्रमशः 231bhp और 286bhp इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ी जाएगी.

इसकी ड्राइविंग रेंज छोटे बैटरी पैक के लिए 500km से अधिक और बड़े बैटरी पैक वर्जन के लिए लगभग 650km होने की उम्मीद है. XEV 7e 175kWh तक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






