Trump on Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस हमले में अब तक 24 से अधिक लोग मारे गए हैं. ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हूती विद्रोही अपनी गतिविधियां बंद नहीं करते तो उनकी जिंदगी को “नरक से भी बदतर” बना दिया जाएगा.
ट्रंप ने दिया सख्त संदेश
राष्ट्रपति ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर तुमने हमारे जहाजों और एयरक्राफ्ट पर हमले जारी रखे तो तुम्हारा अंत निश्चित है. तुम्हारे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है.” ट्रंप ने ईरान को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसे हूती विद्रोहियों का समर्थन तत्काल प्रभाव से बंद करना होगा.
लाल सागर में अमेरिका के खिलाफ बढ़ते हमले
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर लगातार हो रहे हूती हमलों के जवाब में यह सैन्य कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के अंतिम महीनों में हूती विद्रोहियों ने 70 से अधिक व्यापारिक जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं.
इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….
ट्रंप ने बताया बाइडेन को कमजोर
ट्रंप ने कहा, “बाइडेन प्रशासन की कमजोर नीतियों के कारण हूती विद्रोहियों के हौसले बुलंद हुए. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मैंने आज हूती आतंकियों पर अमेरिकी सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई को मंजूरी दे दी है. यह हमला तब तक जारी रहेगा जब तक हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता.”
अमेरिकी जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हूती
ट्रंप के अनुसार, “एक साल से अधिक समय हो गया जब कोई अमेरिकी व्यावसायिक जहाज सुरक्षित रूप से लाल सागर के सुएज नहर से होकर नहीं गुजरा. हूती विद्रोही लगातार अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बना रहे हैं, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है.”
हूती विद्रोही क्यों कर रहे हैं हमले?
हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों पर हमले कर रहे हैं ताकि गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध समाप्त करने का दबाव बनाया जा सके. हाल ही में उन्होंने लाल सागर में कई मालवाहक जहाजों को हाइजैक भी किया है. नवंबर 2023 में, हूतियों ने इजराइल से जुड़े एक कार्गो शिप पर कब्जा कर लिया था.
