Hush Money Case: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुप्त धन यानी हश मनी केस में बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने सोमवार को कहा कि हश मनी मामले में उन्हें राष्ट्रपति बनने के बाद में भी कोई राहत नहीं मिलेगी और उनकी मई की सजा बरकरार ही रहेगी। सोमवार को जज द्वारा यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ट्रंप जनवरी में व्हाइट हाउस में फिर से एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। वे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है। उनके पहले कार्यकाल के बाद से उनके खिलाफ लाए गए सभी चार आपराधिक मामलों को या तो खारिज कर दिया गया है, रोक दिया गया है या किसी वजह से टाल दिया गया है।
ट्रंप के वकीलों ने तर्क दिया कि राष्ट्रपति पद के दौरान उन पर यह मामला लटका रहने से उनकी शासन करने की क्षमता बाधित होगी। पहले उन्हें 26 नवंबर को सजा सुनाई जानी थी, लेकिन 5 नवंबर को हुए चुनाव में ट्रंप द्वारा डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के बाद जस्टिस जुआन मर्चेन ने इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया।
Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!
क्या है पूरा मामला
अब मामले पर गौर करें तो एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप का संबंध 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में आया था। वहीं स्टॉर्मी डेनियल्स ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मामले को उछाल रहीं थीं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने गुपचुप तरीके से पैसे देकर मामले को सेटल करने का प्रयास किया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर की राशि के भुगतान के व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप लेंगे शपथ
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने यानी 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में अपना कब्जा जमा लिया है। यहां पर उनके पास में 52 सीटें हैं और डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटे हैं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी रिपब्लिकन ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि डेमोक्रेट्स के पास केवल 209 ही सीटें हैं।
![Geetika Reporter](https://secure.gravatar.com/avatar/c0a08669066212514c6ebaeb296526eb?s=96&r=g&d=https://sanjeevnitoday.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)