Explore

Search

November 13, 2025 2:55 pm

यूक्रेन पर दाग दीं सैकड़ों ड्रोन-मिसाइलें……’जेलेंस्की को ट्रंप का मिला साथ तो भड़के पुतिन, यूक्रेन पर दाग दीं सैकड़ों ड्रोन-मिसाइलें!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

तीन साल से जारी यूक्रेन-रूस जंग एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. शनिवार को रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर भीषण हवाई हमला किया. ये इस महीने का चौथा बड़ा हमला है, जिसमें करीब 600 ड्रोन और दो दर्जन से ज़्यादा मिसाइलें दागी गईं. खासतौर पर पश्चिमी यूक्रेन के शहर ल्वीव, लुत्स्क और चेर्निव्सी को निशाना बनाया गया, जो अब तक युद्ध से अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते थे.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के चेर्निव्सी शहर में इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. एक 26 साल की महिला और एक 43 साल का पुरुष. ये इलाका रोमानिया की सीमा से महज 40 किलोमीटर दूर है. ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य मदद देने की बात कही है.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

कई लोग घायल, इमारतें हुई क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट के ही मुताबिक हमले में 14 लोग घायल हुए हैं और कई रिहायशी और सरकारी इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. शहर में कई जगह आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई. हमले में ल्वीव शहर की 46 रिहायशी बिल्डिंग, एक यूनिवर्सिटी, कोर्ट और 20 से ज्यादा छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

तीन साल में सबसे ज्यादा आम नागरिकों की मौत जून में

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मॉनिटरिंग मिशन ने हाल ही में रिपोर्ट दी है कि जून 2024 में पिछले तीन सालों में सबसे ज़्यादा आम नागरिकों की मौत हुई है. 232 लोग मारे गए, 1,343 लोग घायल हुए. यह संख्या बताती है कि युद्ध अब और अधिक खतरनाक रूप ले रहा है, खासकर आम नागरिकों के लिए. यूक्रेन के पश्चिमी इलाके, जो अब तक अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते थे, अब रूस के निशाने पर हैं. ये सिर्फ यूक्रेन की सीमाएं नहीं, बल्कि रोमानिया और पोलैंड जैसे यूरोपीय देशों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं.

यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई 319 ड्रोन गिराए, 258 जाम किए

हालांकि यूक्रेन की वायुसेना ने बड़ी तबाही को टालने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया है कि 25 मिसाइलों को मार गिराया गया, 319 शाहिद ड्रोन को ध्वस्त किया गया और 258 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के ज़रिए जाम कर दिया गया. हालांकि इसके बावजूद हमले में बड़ा नुकसान हुआ और पूरे देश में डर का माहौल बन गया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर