2008 में शुरू हुई IPL आज पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. आज के समय में ये सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. साथ ही दूसरी बड़ी लीग को भी टक्कर देने लगी है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने सचिन को खरीदा था, जिसके बाद 6 सालों तक उन्होंने इसी फ्रेंचाइजी के साथ बिताया और 2013 में आखिरी बार खेलने के बाद संन्यास ले लिया. आज सचिन के 52वें जन्मदिन पर हम आपको उनकी पहली IPL सैलरी और इस टूर्नामेंट से होने वाली कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं.
पतंजलि की रिसर्च में दावा…..’यज्ञ थेरेपी से डायबिटीज, कैंसर और हार्ट डिजीज हो सकती है कंट्रोल……
कितनी थी सचिन की पहली IPL सैलरी?
सचिन के लिए कभी भी IPL में बोली नहीं लगी है. पहले सीजन में वो ऑक्शन का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि सचिन समेत 5 दिग्गज खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर बनाया गया था. मतलब ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी को किसी एक खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए साइन करना था. सचिन को पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने साइन किया. इसके लिए उसने 44.85 मिलियन रुपये की कीमत चुकाई. यानि आईपीएल में सचिन की पहली सैलरी 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार थी.
6 साल में कमाए इतने करोड़
सचिन ने 2008 से 2013 तक आईपीएल में हिस्सा लिया और जब तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने खेला मुंबई की टीम से ही जुड़े रहे. कभी भी ऑक्शन का हिस्सा नहीं बने. मुंबई इंडियंस ने हर सीजन में उन्हें रिटेन किया. 2010 के सीजन तक मुंबई सचिन को 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये सैलरी के तौर पर देती रही. इस तरह से पहले तीन सीजन में सचिन ने 13 करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपये कमाए. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उनकी फीस बढ़ाकर 8 करोड़ 28 लाख रुपये कर दी थी. यानि 2011 से 2013 तक सचिन ने 24.84 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह 6 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने 38 करोड़ 29 लाख 50 हजार कमाए.
सचिन का आईपीएल करियर
सचिन ने 6 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 78 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 34.84 की औसत और 119.82 के स्ट्राइक रेट से 2334 रन बनाए. आईपीएल में सचिन के नाम 1 शतक और 13 अर्धशतक भी हैं. उन्होंने 6 सीजन में 29 छक्के और 245 चौके लगाए.
