Explore

Search

November 26, 2025 4:16 am

Hospital Stocks: धमाकेदार Q2 रिजल्ट और विस्तार की योजना पर 19% उछल पड़े शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

खरीदारी के माहौल में आज दिग्गज हॉस्टिपल नेटवर्क ऑपरेटर नारायणा ह्रदयालय के शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ गए। नारायण हेल्थ नेटवर्क की मालकिन नारायणा ह्रदयालय के सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और विस्तार की योजना पर निवेशक चहक उठे औऱ शेयर उछल पड़े। सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में 20% और मुनाफे में 30% के उछाल पर नारायणा ह्रदयालय के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिससे भाव उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 15.65% की बढ़त के साथ ₹2027.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.43% के उछाल के साथ ₹2094.30 तक पहुंच गया था।

Narayana Hrudayalaya के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में नारायणा ह्रदयालय का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.3% और तिमाही आधार पर 9.1% बढ़कर ₹1,643.79 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का मुनाफा भी तगड़ी स्पीड से बढ़ी। इसका शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29.9% और तिमाही आधार पर 32% बढ़कर ₹258.83 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर भी बात करें तो कंपनी की स्थिति काफी मजबूत रही।

इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 28.3% बढ़कर ₹426.49 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 18.2% की तेजीी आई। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 24.3% और तिमाबी आधार पर 23.9% से बढ़कर 25.9% पर पहुंच गया। नारायण ह्रदयालय की योजना वित्त वर्ष 2030 तक अपनी बेड कैपेसिटी को बढ़ाकर 7,650 से अधिक करने की है जोकि अभी 5,750 पर है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नारायणा ह्रदयालय के शेयरों ने कम ही समय में निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और सात ही महीने में इसने 91% से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 27 जून 2024 को यह ₹2371.60 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह सात महीने में 91.50% उछलकर 27 जून 2025 को ₹1238.45 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 6 ने इसे खरीदारी और 5 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹₹2110 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1880.55 है। ध्यान दें कि यह आउटलुक रिजल्ट आने के पहले का है और अब चूंकि रिजल्ट आ चुके हैं तो ब्रोकरेजेज के रुझान में कुछ बदलाव हो सकते हैं और टारगेट प्राइस और रेटिंग में बदलाव हो सकता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर