Explore

Search

January 3, 2025 1:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विधायक व मत्रीगणों का सम्मान समारोह 4 फरवरी को

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। अनुसूचित जाति की राजस्थान में सबसे बड़ी संस्था डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संस्थान द्वारा राजस्थान के SC/ST मंत्रीगणों एवं विधायक गणों का सम्मान समारोह रविवार दिनांक 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित किया जायेगा । यह जानकारी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।

सोसायटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष बी एल बैरवा ने बताया कि राजस्थान से पहली बार किसी को केंद्रीय कानून मंत्री बनाया गया है जो कि डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं वो है अर्जुन राम मेघवाल, वही राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति डॉ प्रेम चंद बैरवा को को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है तथा राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस द्वारा पहली बार अनुसूचित जाति के टीका राम जूली को पहली बार नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

बैरवा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली बार किसी अनुसूचित जाति के जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में मुख्य सचेतक बनाया गया है जिनका सम्मान आयोजित आगामी समारोह में किया जायेगा। यह सब राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की एक तिहाई आबादी को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए महत्व को भी प्रदर्शित करता है। सम्मान समारोह में इनके साथ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मदनलाल दिलावर, बाबूलाल खराड़ी, हेमन्त मीणा एवं राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार आदि के साथ विधायकगणों का भी सम्मान किया जाएगा।

महासचिव जी एल वर्मा ने बताया कि अधिकांश मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्थान में इस प्रकार का यह पहला आयोजन किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेस को बी.एल.बैरवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जी.एल वर्मा महासचिव, भागचंद मीणा, जी.एस.सोमावत, डॉ. शशि इन्दुलिया उपाध्यक्ष, महेश धावनिया संगठन सचिव व अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर