Explore

Search

October 16, 2025 10:00 pm

Home Loan Interest Rate: देखें लिस्ट……’इन 6 बैंकों में होमलोन पर ब्याज दरें सबसे कम….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

होम लोन लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 7 फरवरी 2025 को रेपो रेट में 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती करने के बाद, देश के प्रमुख बैंकों ने भी अपने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं।केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में कटौती की है, जिससे होम लोन सस्ता हो गया है।

Cloves Benefits & Disadvantages: जानिए कौन हैं ये लोग……’लौंग सर्दियों के लिए है फायदेमंद पर इन लोगों के लिए हानिकारक……

क्या है Repo Linked Lending Rate 

रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) वह दर होती है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं। यह सीधे RBI की रेपो रेट से जुड़ी होती है। अक्टूबर 2019 में RBI ने सभी बैंकों को अपने रिटेल लोन को बाहरी बेंचमार्क दर (E-BLR) से जोड़ने का निर्देश दिया था, जिससे अधिकांश बैंकों के लिए रेपो रेट मुख्य बेंचमार्क बन गया।

किन बैंकों ने घटाई होम लोन ब्याज दरें?
बैंक का नाम पहले की RLLR नई RLLR लागू होने की तारीख
केनरा बैंक 9.25% 9.00% 12 फरवरी 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा 9.15% 8.90% 10 फरवरी 2025
बैंक ऑफ इंडिया 9.35% 9.10% 7 फरवरी 2025
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9.25% 9.00% 11 फरवरी 2025
इंडियन ओवरसीज बैंक 9.35% 9.10% 11 फरवरी 2025
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 9.25% 9.00% 10 फरवरी 2025

होम लोन ग्राहकों पर असर

नए ग्राहकों को फायदा: अब नए होम लोन पर ब्याज दरें कम हो गई हैं, जिससे होम लोन लेना सस्ता हो जाएगा। मौजूदा ग्राहकों के लिए राहत: जिनका लोन RLLR से जुड़ा है, उनकी EMI घट सकती है या वे अपने लोन का कार्यकाल कम करके ब्याज बचा सकते हैं। फ्लोटिंग रेट होम लोन: जिन ग्राहकों ने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, उन्हें इस कटौती का सीधा लाभ मिलेगा।

RBI के इस फैसले से होम लोन बायर्स को बड़ी राहत मिली है, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है। अगर आप होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर