मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग में शनिवार को हुए मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ लंदन सीसी की टीम ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाया। जिसका पीछा करते हुए रिचमंड सीसी, मिडेक्स के असहाय बल्लेबाज मात्रा 5.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गए। अपनी पूरी पारी में उन्होंने केवल एक रन बनाया। एक वाइड गेंद के चलते उन्हें रन मिला। इसका नतीजा दो रन पर पूरी टीम ही पवेलियन लौट गई। इस पारी में 10 बल्लेबाजों में से 8 बिना स्कोर किया पवेलियन लौट गए और सभी गोल्डन डक का शिकार हुए।
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
कभी ना भूलने वाला स्कोर
यह प्रदर्शन पुरानी क्रिकेट कहावत को याद दिलाता है कि बल्लेबाजी केवल एक बिजनेस बन गया है, ना कि एक दौरा। सोशल मीडिया पर भी रिचमंड सीसी, मिडेक्स टीम ने पोस्ट शेयर किया, जिस पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि यह अब तक का सबसे खराब परफॉर्मेंस है। क्रिकेट जगत में ऐसा कभी नहीं हुआ है। बता दें कि लो स्कोरिंग मैच इंटरेस्टिंग तो होते, लेकिन ऐसा लो स्कोरिंग मैच शायद आपने कभी नहीं देखा होगा, जहां 427 रनों का लक्ष्य पूरा करने के लिए उतरी टीम केवल दो रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे और यूएसए के नाम है। जिम्बाब्वे ने अप्रैल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाए थे और 2020 में यूएसए ने नेपाल के खिलाफ 35 रन बनाए थे।
