Explore

Search

October 16, 2025 3:43 am

अभिषेक शर्मा के लिए खतरा बना उनका ही दोस्त, लटकी तलवार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों को रैंकिंग जारी की है. इसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है. इस दौरान ICC की T20I रैंकिंग में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज अभी भी बने हुए हैं, इसके अलावा काफी समय से मैदान से दूर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को ODI रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. इस दौरान अभिषेक शर्मा की नंबर-1 कुर्सी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि उनका ही दोस्त अभिषेक के बहुत करीब पहुंच गया है और कभी भी उनको नंबर-1 की कुर्सी से उतार सकता है.

प्रदेश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल में लगी आग,कर्मचारियों की सूझबूझ से बची कई जाने

तिलक वर्मा बने अभिषेक के लिए खतरा

पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ICC की T20I रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वो इस रैंकिंग में अभिषेक शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अभिषेक शर्मा के 829 पॉइंट्स हैं, जबकि तिलक वर्मा के 804 पॉइंट्स हैं. तिलक वर्मा अभिषेक के काफी करीब पहुंच गए हैं और अगर एशिया कप में बल्लेबाजी से कमाल दिखाते हैं तो वो अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं.

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जल्द ही एशिया कप में खेलते हुए दिख सकते हैं. IPL में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने वाले ट्रेविस हेड को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से वो T20I रैंकिंग में चौथे स्थान पर फिसल गए हैं, जबकि इंग्लैंड फिल सॉल्ट ने तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस ने इस रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है, वो 80 स्थान की छलांग लगाकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. T20I रैंकिंग अभिषेक और तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर मौजूद

IPL 2025 के बाद से मैदान से दूर इस

रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद हैं. सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में खेलना संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि वो अभी अपने चोट से उबर रहे हैं. इसके अलावा T20I रैंकिंग में यशस्वी जासवाल 11वें स्थान पर मौजूद हैं. हालांकि यशस्वी की अभी तक T20I में जगह पक्की नहीं हुई है. इसके अलावा ODI रैंकिंग में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़कर नंबर-2 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. पहले नंबर पर शुभमन गिल मौजूद हैं.

ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज

T20I में: अभिषेक शर्मा (पहले नंबर पर), तिलक वर्मा (दूसरे नंबर पर), सूर्यकुमार यादव (छठे नंबर पर).

ODI में: शुभमन गिल (पहले नंबर पर), रोहित शर्मा (दूसरे नंबर पर), विराट कोहली (चौथे नंबर पर), श्रेयस अय्यर (आठवें नंबर पर).

टेस्ट में: यशस्वी जायसवाल (5वें नंबर पर), ऋषभ पंत (आठवें नंबर पर).

ICC रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज

T20I में: वरुण चक्रवर्ती (चौथे नंबर पर), रवि विश्नोई (सातवें नंबर पर), अर्शदीप सिंह (नौवें नंबर पर).

वनडे में: कुलदीप यादव (दूसरे नंबर पर), रवींद्र जडेजा (नौवें नंबर पर).

टेस्ट में: जसप्रीत बुमराह (पहले नंबर पर).

ICC रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर

T20I में: हार्दिक पंड्या (पहले नंबर पर).

वनडे में: रविंद्र जडेजा (10वें नंबर पर).

टेस्ट में: रविंद्र जडेजा (पहले नंबर पर).

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर