Explore

Search

January 28, 2026 9:46 am

Himachal Weather: प्रदेश में एक सप्ताह बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला में रात का पारा दिल्ली-लखनऊ से अधिक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिमला/मनाली/लाहौल: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों अनोखा बना हुआ है। एक तरफ जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ राज्य की राजधानी शिमला में जनवरी महीने की रातें असामान्य रूप से गर्म दर्ज हो रही हैं, जो पिछले कई दशकों में सबसे गर्म रातों में से एक हैं।

लाहौल में बर्फबारी का सिलसिला लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार रात (17 जनवरी 2026) को भी अच्छी बर्फबारी हुई। शनिवार दोपहर बाद भी चोटियों पर रुक-रुक कर फाहे गिरते रहे। विशेष रूप से उदयुपर की मयाड़ घाटी, दारचा से आगे शिंकुला दर्रा, बारालाचा दर्रा और रोहतांग क्षेत्र में ताजा बर्फ जमा हुई है। शिंकुला इलाके में करीब 4 इंच तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिसके कारण दारचा-शिंकुला सड़क पर्यटक वाहनों के लिए बंद कर दी गई। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों को उच्च इलाकों में न जाने की सलाह दी है।

इस बर्फबारी से लाहौल से कुल्लू तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। कुक्कुमसेरी (लाहौल-स्पीति) में न्यूनतम तापमान -5 से -9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि कई जगहों पर सब-जीरो तापमान बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 16 से 20 जनवरी तक मध्य और उच्च पहाड़ी इलाकों (कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति) में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है। यह एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, जो सूखे दौर को तोड़ रहा है।

शिमला में रिकॉर्ड गर्म रात मौसम का सबसे चौंकाने वाला पहलू शिमला में देखने को मिला। शुक्रवार (17 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जनवरी महीने में पिछले 32 वर्षों की सबसे गर्म रात है। इससे पहले 1994 में जनवरी में 10.6 डिग्री दर्ज हुआ था। बीती रात (17-18 जनवरी) भी शिमला का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा, जो अमृतसर (4.4°), सफदरजंग दिल्ली (4.4°), लखनऊ (4.4°), करनाल (4.9°), कानपुर (4.8°) जैसे कई मैदानी शहरों से काफी अधिक है।

आमतौर पर जनवरी में शिमला में कड़ाके की ठंड, पाला और बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार सूखा और असामान्य गर्मी ने मौसम का रुख बदल दिया है। IMD के अनुसार, राज्य में जनवरी में अब तक वर्षा की कमी 80-90% तक है, जिससे सूखे की स्थिति बनी हुई है।

आगे क्या? मौसम विभाग ने 18-21 जनवरी तक उच्च इलाकों में हल्की बर्फबारी/बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि निचले इलाकों में मौसम मुख्यतः सूखा रहेगा। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और सड़क हालात चेक करने की सलाह दी गई है। विशेषकर रोहतांग, शिंकुला जैसे दर्रों पर यात्रा से बचें।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर