Explore

Search

November 14, 2025 9:03 pm

लो आया तीज का त्यौहार!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।
आओ करें सोलह श्रृंगार,
पाए खूब पति का प्यार।
बढ़ाओ माथे की चमक,
लगा लो गोल बिंदियाँ।
आज तो न आएगी निंदिया।
लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।

Business ideas: 5000 रुपये से शुरु करें ये बिजनेस……..’बारिश के सीजन में होगी पैसों की बरसात……

जिनमें हो चूड़ी की खनक
छमा-छम पायल की झनक।
रचाओं मेहंदी हाथों में,
चाहे न सूखे बरसातों में।
पिया भले न ले जाए लंदन,
ये मजबूत हैं स्नेह बंधन।
लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।

आओं झूलों पर खूब झूले,
आज आसमान को छू लें।
करूँ स्थापित शिव और गौरा,
पूजूँ सुहाग का सिन्दूरहोरा।
चले मंदिर करें शिव दर्शन,
हो अमर सुहाग रहें आकर्षण।
लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।

संजय एम. तराणेकर
(कवि, लेखक व समीक्षक)
इंदौर (मध्यप्रदेश)

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर