लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।
आओ करें सोलह श्रृंगार,
पाए खूब पति का प्यार।
बढ़ाओ माथे की चमक,
लगा लो गोल बिंदियाँ।
आज तो न आएगी निंदिया।
लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।
Business ideas: 5000 रुपये से शुरु करें ये बिजनेस……..’बारिश के सीजन में होगी पैसों की बरसात……
जिनमें हो चूड़ी की खनक
छमा-छम पायल की झनक।
रचाओं मेहंदी हाथों में,
चाहे न सूखे बरसातों में।
पिया भले न ले जाए लंदन,
ये मजबूत हैं स्नेह बंधन।
लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।
आओं झूलों पर खूब झूले,
आज आसमान को छू लें।
करूँ स्थापित शिव और गौरा,
पूजूँ सुहाग का सिन्दूरहोरा।
चले मंदिर करें शिव दर्शन,
हो अमर सुहाग रहें आकर्षण।
लो आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार।
संजय एम. तराणेकर
(कवि, लेखक व समीक्षक)
इंदौर (मध्यप्रदेश)
Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप