Explore

Search

October 16, 2025 10:52 pm

Health Tips: 5 बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा; हद से ज्यादा लग रही है प्यास, तो हो जाएं सावधान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हद से ज्यादा प्यास, इन बीमारियों का खतरा

1. डिहाइड्रेशन 
प्यास लगने का एक कारण डिहाइड्रेशन (Dehydration) भी हो सकता है. जब शरीर में पहले से ही पानी काफी कम होता है तो एक-दो ग्लास नहीं ज्यादा पानी पीने की जरूरत होती है. बार-बार गला भिगोना पड़ता है.

2. डायबिटीज 
मधुमेह यानी डायबिटीज(Diabetes) एक नहीं कई बीमारियों की जड़ है. इस बीमारी में बहुत ज्यादा प्यास लगती है. अगर आपको भी हद से ज्यादा प्यास लग रही है तो तुरंत अलर्ट हो जाइए, डॉक्टर की सलाह लीजिए.

3. ड्राई माउथ
ड्राई माउथ (Dry Mouth) की वजह से भी बहुत ज्यादा प्यास लग सकती है. दरअसल, जब मुंह में सलाइवा (Saliva) सही तरह नहीं बन पाता है तो मुंह बार-बार सूखने लगता है. जिसकी वजह से ज्यादा प्यास लगती है.

Read More :- बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान ये क्या हो रहा है? तालाब में EVM, फेंके देसी बम, हुई तोड़फोड़….

4. एनीमिया
शरीर में जब खून की कमी हो जाती है तो उसे एनीमिया (Anemia) कहते हैं. इसमें हीमोग्लोबिन की कमी होती है. इस वजह से बार-बार प्यास लगती है. पानी पीने के बाद भी ऐसा गलता है कि गला सूखा है और पानी पीना चाहिए.

5. जंक और स्पाइसी फूड्स
अगर आप बाहर का ज्यादा खा रहे हैं. जंक फूड (Junk Foods) या बहुत ज्यादा मिर्च और मसालेदार खाना (Spicy Foods) खा रहे हैं तो आपका गला बार-बार सूख सकता है. तुरंत-तुरंत प्यास लगती रहती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर