आजकल बिना जुराब के जूते पहनना मानों ट्रेंड सा बनता जा रहा है। खासतौर से यंग जेनरेशन तो सॉक्स पहनने से परहेज ही करने लगी है। बस जूतों में फटाफट पैर डाले और चलते बने। हो सकता है ये आजकल का ट्रेंड हो और शायद देखने में भी लोगों को स्टाइलिश लगता हो लेकिन क्या ये सेफ है? आप सोच रहे होंगे कि भला इसमें सेफ्टी वाली बात क्या है। यकीनन बिना सॉक्स के जूते पहनना बिल्कुल नॉर्मल है लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना यूं ही जूतों में पैर फसाएं निकल पड़ते हैं तो जरा इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें। ताकि कभी आपको ऐसा कुछ लगे तो आप समझ जाएं कि ये आपके सॉक्स ना पहनने का नतीजा भर है।
Anupama Spoiler Alert: मीनू को बॉयफ्रेंड संग पकड़ेगी डॉली…….’अनुपमा की झूठी कसम खाएगा सागर…..
फंगल इन्फेक्शन का हो सकता है खतरा
लंबे समय तक शूज पहने रहने पर पैरों में पसीना आना नॉर्मल है। सॉक्स इसी पसीने को सोखकर पैरों को सूखा रखने का काम करते हैं। लेकिन जब आप बिना सॉक्स के जूते पहन लेते हैं तब पैरों में देर तक नमी बनी रहती है, जिसकी वजह से बैक्टीरिया और फंगस पनपने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन से होने वाली बीमारी एथलीट फुट इन्फेक्शन जैसी बीमारियां होने के भी आसार रहते हैं।
पैरों में पड़ सकते हैं छालें
सॉक्स, पैरों और शूज के बीच सुरक्षा कवच का काम करते हैं। ऐसे में लंबे समय तक बिना सॉक्स के शूज पहन कर चलने या दौड़ने पर पैरों में छाले पड़ सकते हैं, जिसमें जलन और इचिंग की प्रॉब्लम भी हो सकती है। इसके अलावा कई बार जूते टाइट होते हैं, जिससे पैरों में घाव होने का खतरा बढ़ जाता है। टाइट जूतों के अंदर सॉक्स पहनने से इस प्रॉब्लम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
पैरों की स्किन हो सकती है इनफेक्टेड
लंबे समय तक बिना सॉक्स के शूज पहनने से पैरों में नमी और फ्रिक्शन की वजह से, स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। इस इंफेक्शन के बढ़ने पर सेल्युलाइटिस जैसी गंभीर प्रॉब्लम तक भी हो सकती है। अगर स्टार्टिंग फेज में इस प्रॉब्लम पर ध्यान ना दिया गया तो बाद में ये क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन पैदा कर सकती है इसलिए अगर आपके पैरों में कोई भी इन्फेक्शन ज्यादा दिन तक रहे तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना ना भूलें।
बिना सॉक्स के शूज पहनने से आती है गंदी स्मेल
बिना सॉक्स के शूज पहनने पर पैरों में नमी की वजह से पनपने वाले बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं। इसकी वजह से अक्सर पैरों से गंदी स्मेल भी आने लगती है। खासतौर से लेदर के शूज को लगातार बिना सॉक्स के पहनने पर बहुत ही गंदी बदबू आ सकती है। जिसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है। इन सभी प्रॉब्लम्स से बचने के लिए बिना सॉक्स के शूज पहनने से बचें। इसके साथ ही जुराबों को रेगुलर बेसिस पर साफ भी करते रहें।