Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बोनस देने की घोषणा की है। इन कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इन कर्मचारियों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा। अप्रैल से कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में रुपये भेजे जाएंगे।
बोले- संभाजी महाराज से बड़ा कुछ नहीं…..’राज ठाकरे से मिले ‘छावा’ के डायरेक्टर, हटाया डांस सीन…….
सफाई कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी
प्रयागराज में 45 दिन चले महाकुंभ मेले का 26 फरवरी को समापन हो चुका है। सीएम योगी आज सुबह महाकुंभ की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रयागराज से जुड़े स्वच्छता कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को अतिरिक्त 10 हजार रुपये का बोनस देंगे। सीएम ने कहा कि हम लोग नई व्यवस्था करने जा रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों को जो महीने के 8 से 11 हजार रुपये मिलते थे। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का लाभ भी मिलेगा।
महाकुंभ में 66.30 श्रद्धालुओं ने लिया भाग
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में इतना बड़ा जमावड़ा कहीं नहीं हुआ। महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान कोई अपहरण या लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल करके भी ऐसी कोई घटना उजागर नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भ्रम फैला का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। उन्हें इतना बड़ा आयोजन अच्छा नहीं लग रहा था।
