Explore

Search

November 15, 2025 8:50 pm

हेड कोच ने दिया अपडेट…….’पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में सूर्युकमार यादव खेलेंगे……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। मुंबई को अब दूसरे क्वालीफायर मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से भिड़ना है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जो आरसीबी से 3 जून को टकराएगी।

पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर खुलकर बात की। महेला ने कहा कि हालिया मैच के दौरान टीम के फिजियो के द्वारा कोई गंभीर सूचना नहीं दी गई है। महेला जयवर्धने से सूर्यकुमार यादव की चोट के बारे में पूछा गया। मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा कि व्यस्त शेड्यूल की वजह से दर्द या जकड़न जैसी छोटी मोटी समस्याएं आम हैं। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की उनके खिलाड़ी अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

जयवर्धने ने गुजरात के खिलाफ हुए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि ये कुछ पुराने खिलाड़ी हैं जिन्हें हमें थोड़ी पट्टी बांधनी है, थोड़ा समय देना है। हम जानते हैं कि ये हमारे लिए एक कठिन कार्यक्रम है, लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई स्वस्थ है हर कोई फिट है और उन छोटी-मोटी जकड़नों के बारे में चिंता न करें। मैंने फिजियो से कुछ नहीं सुना है। मुझे पूरा यकीन है कि एक पैर के साथ भी ये लड़के हमारे लिए खेलेंगे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर