Explore

Search

February 22, 2025 11:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘वे किसी और की सरकार लाना चाहते थे’: ट्रंप का सनसनीखेज दावा…….’क्या मोदी सरकार को हटाना चाहते थे बाइडेन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Donald Trump Big Claim: भारतीय चुनावों पर एक विस्फोटक दावा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (19 फरवरी) को एक बार फिर USAID के तहत भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर खर्च करने पर सवाल उठाया। उन्होंने आशंका व्यक्त की है पिछले बाइडेन प्रशासन द्वारा भारत में किसी और को निर्वाचित कराने की कोशिश चल रही थी। ट्रंप से पूछा गया कि क्या जो बाइडेन चाहते थे कि भारत में मोदी सरकार के बजाए कोई और सरकार आए? इस पर भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए बाइडेन सरकार की ओर से $21 मिलियन देने के मामले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐतराज जताया।]

बिग बॉस सीजन 18: तलाक के बाद हुआ अफेयर, पति को कहा ‘शुक्रिया’ बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी निधि सेठ ने फिर की शादी……

साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूछा, “भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए हमें $21 मिलियन (2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर) देने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है वे किसी और की सरकार लाना चाहते थे। हमें यह बात भारत सरकार को बतानी ही थी।” ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि USAID के पैसे से भारत में किसी और को जिताने का प्रयास हो रहा था।

बाइडेन प्रशासन द्वारा भारतीय चुनावों में स्पष्ट हस्तक्षेप का संकेत देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सरकार इस मामले को उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ बातचीत करेगी। अरबपति एलॉन मस्क के नेतृत्व वाले DOGE (Department of Government Efficiency) ने 16 फरवरी को खुलासा किया था कि USAID के तहत भारत में वोटर टर्नआउट के नाम पर 21 मिलियन डॉलर आवंटित किए थे। इस खुलासे ने भारत की राजनीति में उथल-पुथल पैदा कर दी।

एलॉन मस्क के नेतृत्व में 16 फरवरी को DOGE ने उन सभी मदों की सूची बनाई जिन पर अमेरिकी करदाताओं के पैसे खर्च किए जाएंगे। इस सूची में भारत में मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान भी शामिल था। DOGE ने बताया कि इन सभी मदों को रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले अपने स्वामित्व वाले निजी रिजॉर्ट ‘मार-ए-लागो’ में मंगलवार को कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता हम क्यों दे रहे हैं? उनके पास बहुत पैसा आता है। हमारे संदर्भ में भारत दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक है। उनके शुल्क बहुत अधिक हैं।”

भारत में 2024 के आम चुनावों में मोदी सरकार कम बहुमत के साथ सत्ता में लौटी थी क्योंकि बीजेपी अपने दम पर आधे से ज़्यादा सीटें जीतने में विफल रही। बीजेपी ने एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई। ज्यादातर एग्ज़िट पोल के अनुसार, बीजेपी को लोकसभा चुनावों में जीत मिलने का अनुमान था, लेकिन 4 जून के नतीजों ने एक अलग तस्वीर पेश की।

भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने ट्रंप की एक्स पर टिप्पणी का वीडियो पोस्ट किया। हालांकि, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी का स्पष्ट समर्थन नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ उनका वीडियो शेयर किया है। फिलहाल, भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर