Explore

Search

October 14, 2025 11:47 pm

बोले- उन्हें समझ देर से आती है, खुद बयान देने में सक्षम नहीं……’केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्‌टू ने फिर कसा राहुल गांधी पर तंज……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा है। उनसे जब मीडिया ने प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे बयानों के बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि राहुल गांधी को समझ बहुत देर बाद आती.

हरियाणा में अगर सबसे ज्यादा किसानों की जमीन लेकर अगर बड़े-बड़े लोगों को दी है, अपने जमाई राजा से ही पूछ लो कितनी जमीन हुड्डा साहब ने उनको दी है। अडानी-अंबानी का हिसाब बाद में ले लेना। मामले अदालतों में चल रहे हैं।

एक्सपर्ट्स से जानें फायदे………’Period Pain से हो गया है बुरा हाल? तुरंत राहत दे सकते हैं ये 5 फूड……

राहुल गांधी पर दिए बयान पर कायम

राहुल गांधी पर दिए अपने बयान पर बिट्टू ने कहा कि बयान सोच समझ कर दिए जाते हैं। मेरे सिर पर पगड़ी है। पंजाबी कभी पीछे नहीं हटते। मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं। राहुल गांधी ने सिखों पर जो कहा था कि पगड़ी और कड़ा नहीं पहनने दिया जाता है।

लेकिन आप सिखों से पूछ लो क्या असल स्थिति है। ये वो लोग हैं जिन्होंने सिखों को जलाने वालों का साथ दिया। राहुल गांधी खुद कोई बयान देने में सक्षम नहीं है उन्हें जो बताया जाता है वो कहते हैं।

गांधी जयंती मौके सेक्टर-16 में चरखा कातते हुए रवनीत सिंह बिट्टू।

जलेबी फैक्ट्री में नहीं हलवाई बनाता है

बिट्टू ने कहा कि कल राहुल गांधी कह रहे थे की जलेबी फैक्ट्री में बनती है । कोई बताए कौन सी जलेबी फैक्ट्री में बनती है। जलेबी से कैसे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह काम तो आजतक कोई नहीं कर पाया।

अमेरिका में सिखों की पगड़ी उतारने को क्या समझें

अमेरिका में एक सिख जत्थे को पगड़ी उतारने के लिए कहा गया है। उस पर अभी तक पंजाब कांग्रेस लीडर और नेशनल लीडर नहीं बोला। राहुल गांधी ने जो अमेरिका में सिखों पर बयान दिया था उसके बाद ये हुआ है। इसको लेकर क्या समझे। उन्होंने बताया कि वह पत्र लिखेंगे।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर