auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 6:08 am

बोले- बिजनेस टाइकून है इसलिए: पुणे कार हादसे में बिखर गया पीड़ितों का परिवार, ‘सपने चूर हो गए, अकेला रह गया….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पुणे में दो युवा इंजीनियरों की जान लेने वाले बहुचर्चित पोर्श कार एक्सिडेंट केस में पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आधी रात नाबालिग ने पिता की लग्जरी पोर्श कार से दो लोगों को कुचल दिया था. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 15 घंटे के भीतर आरोपी नाबालिग को जमानत दे दी थी. लेकिन सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में मामले ने तूल पृकड़ा तो पुणे पुलिस एक्शन में आ गई है. अब नाबालिग के बिल्डर पिता को भी आरोपी बनाया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. छत्रपति संभाजीनगर से पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है.

वहीं इस हादसे में जान गवां चुके दो युवाओं के परिवार बिखर चुके हैं. किसी की इकलौती बेटी चली गई तो किसी का बेटा. पुलिस की कार्रवाई और फिर कोर्ट से आरोपी को मिली शर्त के बाद पीड़ित परिवार गम में भी है और गुस्सा में भी. इस बीच जबलपुर में शक्तिनगर से सटे साकार हिल्स में युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विनी कोस्टा के घर मातम पसरा है. कल्याणीनगर में हुए दर्दनाक हादसे की शिकार अश्विनी का शव सोमवार शाम जबलपुर पहुंचा तो रिश्तेदारों की आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा. लोग मातम में हैं और गुस्से में भी कि आखिर दो लोगों की जान लेने वाले रईसजादे को जमानत कैसे मिल गई. शोकाकुल परिवार पूछ रहा है आरोपी नाबालिग है तो क्या?

चंडीगढ़ में गरजे CM योगी: अब तो यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ना भी बंद; ‘अगर दंगे हुए तो उल्टा टांग दूंगा……

हमारे सभी सपने चूर हो गए: मृतक अश्वनी के पिता

आजतक से बातचीत में मृतक युवती अश्वनी के पिता सुरेश कोस्टा ने कहा कि बेटी ने पढ़ाई वहीं (पुणे) की थी और जॉब भी वहीं लगी थी उसकी. वह दिसंबर में गई थी. अब हमारे सारे सपने चूर हो चुके हैं. उधर, अश्वनी के भाई संप्रीत ने कहा कि उनकी बहन ने पढ़ाई पुणे से ही की थी और 4 महीने पहले ही जॉब के सिलसिले में वहां वापस शिफ्ट हुई थी. वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी. मेरी छोटी बहन थी. अब मैं अकेला रह गया हूं. मेरे पिताजी से वो रोज बात करती थी. उसने बताया था कि खाना खाने बाहर जा रहे हैं, पार्टी के लिए. फिर ये खबर आई. उसके मोबाइल फोन से ही कॉल आया था. उसके दोस्तों ने कॉल किया था घटना के बाद. एक नाबालिग गाड़ी चला रहा था, वो भी इतनी महंगी कार. इतनी स्पीड में था कि उसकी कार दिख भी नहीं रही थी. सुविधाओं का दुरुपयोग दोबारा किसी मामले में न हो, इसलिए कार्रवाई होनी चाहिए.

‘बेल की कंडीशन हास्यास्पद’

इसी घटना में जान गंवाने वाले अनीष के चाचा ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. मृतक अनीष के पिता अखिलेश अवधिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि यह केस वास्तव में 304 A का है. पुलिस ने गलत विवेचना की है. बेल की जो कंडीशन है, ये हास्यास्पद है. नए एक्ट के मुताबिक 7 साल की सजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पुलिस बिक चुकी है. 304 के तहत आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की हत्या की है. जुवेनाइल बोलकर आरोपी को छोड़ दिया गया.

‘यह आरोपी तो मानव बम है’

उन्होंने कहा कि जो बेल की कंडीशन है, वो 5 क्लास के बच्चे को भी पढ़ा दिया जाता है, हास्यास्पद है जो बेल की कंडीशन लगाई है. आरोपी 3 करोड़ की कार चलाता है. यदि कोई आम आदमी होता तो फंस जाता. बिजनेस टाइकून का बेटा है, इसलिए छूट गया. उन्होंने आरोप लगाया इसने (नाबालिग आरोपी) पहले भी एक्सीडेंट किया है, लेकिन तब भी छूट गया था इस बार भी छूट गया है. यह तो मानव बम है. अगर इस तरह छोड़ दिया जाता है आरोपी को ये तो कल किसी और भी मारेगा. कैसे उनके पिता ने गाड़ी दी? उनके माता पिता को कोर्ट में ले जाना चाहिए. 3 करोड़ की गाड़ी कैसे दी, पूछा जाना चाहिए.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login