भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ACC पुरुष इमर्जिंग एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में सौम्या सरकार के साथ हुई अपनी लड़ाई को लेकर बड़ा खुलासा किया. ये मुकाबला कोलंबो में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया. हालांकि जब सरकार आउट हुए थे तब इस बांग्लादेशी खिलाड़ी और हर्षित राणा के बीच बहस हो गई थी.
इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जितने भी बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को आउट किया उन्हें काफी जोश में देखा गया. हर्षित राणा ने इस बात का खुलासा रणवीर अलाहबादिया के यूट्यूब पॉडकास्ट पर किया. उन्होंने ये भी बताया कि भारत के कप्तान यश ढुल ने गुस्से में मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम की ओर गेंद फेंक दी थी.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
बांग्लादेशी खिलाड़ियों की लगाई क्लास
हर्षित राणा ने कहा, जब सरकार आउट हुए तब सब चीजों की शुरुआत हुई. हम अंडर23 इमर्जिंग एशिया कप खेल रहे थे. वो इंटरनेशनल खिलाड़ी थे और जो कुछ भी हो रहा था उसमें वो भी शामिल थे. सच बताऊं तो अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो मैंने उनसे एक शब्द भी नहीं कहा था. मैं सिर्फ विकेट को सेलिब्रेट कर रहा था. मैं स्क्वायर लेग की ओर खड़ा हुआ था और जब वो आउट हुए तो मैं सेलिब्रेट करने के लिए चिल्लाने लगा. उन्होंने मुझे कुछ बोला और वहां से इसकी शुरुआत हुई.
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, यहां से सब चीजों की शुरुआत हुई. सभी बल्लेबाजों को हमने स्लेज किया. जो उन्होंने हमें दिया उससे ज्यादा हमने उनको कहा और हम मैच जीत भी गए. यश ढुल ने तो उनके ड्रेसिंग रूम में मैच के बाद गेंद भी फेंक दी थी. आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन जब मैच की शुरुआत हुई तब से ही टेंशन बढ़ गई थी. जब भी भारत बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा होता है. कोटक सर हमारे उस समय के कोच थे. हम लोग 160 रन के आसपास आउट हो गए थे. हमारी बल्लेबाजी के दौरान भी बांग्लादेशी खिलाड़ी हमें गालियां दे रहे थे और वहां का वातावरण काफी मुश्किल भरा था. वो मुझे और ढुल को लगातार गाली दे रहे थे.
हर्षित राणा ने बताई उस मैच की कहानी
हर्षित राणा ने इसके बाद कहा, कोटक सर हमारी बातों को सुन रहे थे कि बांग्लादेशी खिलाड़ी कितना गाली दे रहे हैं. उन्होंने हमसे कहा कि इसका जवाब अगर देना है तो जीत के साथ दिया जाए. लेकिन सभी युवा खिलाड़ी थे. सभी लोग काफी गुस्से में थे और जब हमारी गेंदबाजी हुई तो हम लोगों ने भी उन्हें जवाब दिया. बांग्लादेश ने शुरुआत से ही काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था और उन्होंने बिना विकेट खोए बहुत जल्दी 70 से 80 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना पहला विकेट खोया उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और हम लोगों की एनर्जी बढ़ती रही.
भारत ने जीता दूसरा सेमीफाइनल मैच
टीम इंडिया ने इस मैच में 211 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश 160 रन पर आउट हो गया. भारत की ओर से गेंदबाजी में निशांत सिंधु ने 8 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि मानव सुथर ने तीन विकेट अपने नाम किए. भारत ने इस जीत के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन उन्हें फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
