Explore

Search

December 27, 2024 10:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Happy Mother’s Day 2024: जिंदगी‬ की पहली टीचर ‎मां‬ को इन प्यार भरे मैसेज, से दें Mother’s Day की शुभकामनाएं

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 Mother’s Day 2024 Wishes: मां सबसे खास होती है। उनसे बढ़कर किसी बच्चे के लिए और कोई नहीं हो सकता। अपनी इन्हीं भावनाओं को दर्शाने और मां के सभी योगदानों के लिए उन्हें थैंक्यू बोलने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है। इस साल यह 12 मई को मनाया जाता है। यह दिन हर मां और बच्चे के लिए काफी खास होता है।

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬,
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎,
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।

Happy Mother’s Day 2024

हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है मां ,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है मां,
जिनके सामने मौत भी सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं मां होती है।

Happy Mother’s Day 2024

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है,
हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया,
जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है।

Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं!

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन जब भी अपनी मां को देखा
उसके चेहरे कभी थकावट नहीं देखी।

हैप्पी मदर्स डे! 

कभी भी मुस्कुराना,
बंद न करना मां,
जब आप मुस्कुराती हो तो,
बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो।

हैप्पी मदर्स डे

रुके तो चांद जैसी,
चले तो हवाओं जैसी,
मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी।

मदर्स डे की शुभकामनाएं

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,
मैने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।

मदर्स डे की शुभकामनाएं

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर