Explore

Search

March 13, 2025 5:41 am

Hair Care Tips: सफेद बाल दिखने लगेंगे काले , इन 2 पत्तियों को पीसकर एक घंटा लगाकर रख लीजिए सिर पर,

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Hair Care: उम्र बढ़े या ना बढ़े लेकिन बाल सफेद जरूर नजर आने लगते हैं. इन सफेद बालों को काला करने के लिए अक्सर हेयर डाई का इस्तेमाल किया जाता है. हेयर डाई अलग-अलग तरह की होती हैं. आमतौर पर लोग बाजार से हेयर डाई खरीदकर लाते हैं जिनमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो बालों को जड़ों से सिरों तक नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं. इन केमिकल वाले हेयर डाई से बालों को रंगने पर बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई भी हो सकते हैं. ऐसे में घर पर बनी डाई की तरफ बढ़ना एक अच्छा चुनाव हो सकता है. असल में आप घर पर ही मेहंदी और इंडिगो के पीसकर पाउडर बना सकते हैं और इन दोनों पाउडर को मिलाकर हेयर डाई (Hair Dye) तैयार कर सकते हैं. यह हेयर डाई सफेद बालों को एक घंटे में ही काला कर देती है. इस हेयर डाई का एक बड़ा फायदा यह भी है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसीलिए बालों को नुकसान नहीं पहुंचाती है. जानिए किस तरह इस प्राकृतिक हेयर डाई को बालों पर लगाया जा सकता है.

सफेद बालों के लिए होममेड हेयर डाई |

इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कपड़ों को नीला रंगने में किया जाता है, लेकिन इसे मेहंदी के साथ मिक्स करके बालों पर लगाया जाए तो सफेद बालों को एकदम काला रंग मिल सकता है. सफेद बालों को काला करने के लिए किसी बर्तन में बालों की लंबाई के अनुसार 200 से 300 ग्राम मेहंदी (Mehendi) ले लें. इसमें चायपत्ती या कॉफी का पानी डालें. अगर आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी डाल सकते हैं. अब इस मिश्रण में इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) डाल लें. आपको इंडिगो का पाउडर मेहंदी से थोड़ा ज्यादा लेना है. इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा दही मिलाएं.

ED Raid: मंत्री के नौकर के घर निकला धनकुबेर! रेड में मिला खजाना,

इस तैयार हेयर डाई को बालों पर लगाकर 30 से 45 मिनट तक रखें. इसके बाद बालों को धो लें. आपको सफेद बाल काले दिखने लगेंगे. महीने में एक बार इस हेयर डाई का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जब भी आप इस डाई को सिर पर लगाने के लिए तैयार करें तो इस बात का ध्यान रखें कि हेयर डाई ना तो ज्यादा ड्राई होनी चाहिए और ना ही सिर से बहकर गिरने वाली. इसकी कंसिस्टेंसी मुलायम होनी चाहिए जो बालों पर ठीक तरह से लग जाए.

डाई लगाते समय किसी कपड़े या तौलिए को कंधों पर फैला लें और इस डाई को ग्लव्स पहनकर ब्रश की मदद से बालों पर लगाएं. आप पैट्रोलियम जैली या नारियल के तेल को कान और माथे पर लगा सकते हैं जिससे डाई का रंग त्वचा पर ना चढ़े.
बालों पर एकसाथ डाई थोपने के बजाए छोटे-छोटे सेक्शंस में बालों को बांटें जिससे डाई लगाना आसान हो जाए और हर सफेद बाल (White Hair) अच्छे से डाई से ढक जाए. डाई लगा लेने के बाद सिर को शावर कैप से ढककर रखें जिससे डाई यहां-वहां ना गिरे.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर