Explore

Search

October 8, 2025 7:30 am

जयपुर में हंगामा: पायलट पर आपत्तिजनक कमेंट से गुर्जर समाज नाराज, थाने में सौंपा ज्ञापन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Objectionable comments against Sachin Pilot: सचिन पायलट के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से गुर्जर समाज भड़क गया है. चाकसू (जयपुर) में युवाओं और समर्थकों ने थाने में ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट में पायलट के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. पायलट समर्थक इसी बात से नाराज है. सैकड़ों युवा और समर्थक चाकसू थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली है.

आरोप- नफरत फैलाने की साजिश हो रही है

आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में नफरत फैलाने की साजिश की जा रही है. ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने से बचे.

कार्रवाई की मांग के लिए ज्ञापन सौंपते पायलट समर्थक

पुलिस ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन 

पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन लेने के बाद निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर