नई दिल्ली: गुजरात के एक व्यवसायी परिवार ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दान कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये की है। गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रहने वाले भावेश भाई भंडारी ने पत्नी संग भौतिक जीवन की विलासिता छोड़ने का फैसला किया है। वे बाकी की जिंदगी संन्यासी बनकर बिताना चाहते हैं। इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर इस कदम पर आश्चर्य जताने वाले पोस्टों की भरमार है।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
साबरकांठा के एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखने वाले भावेश भाई भंडारी की परवरिश सुख-सुविधाओं में हुई है। वह साबरकांठा और अहमदाबाद दोनों जगहों पर कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े थे। भंडारी परिवार का जैन समुदाय के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है। यह समुदाय अक्सर भिक्षुओं और भक्तों से जुड़ा रहता है। भावेश भाई और उनकी पत्नी दोनों ने अब पंखे, एयर कंडीशनर और मोबाइल फोन सहित सभी भौतिक संपत्तियों का त्याग करके तपस्वी जीवन जीने की कसम खाई है।
बच्चे पहले ही बन चुके हैं संन्यासी
भावेश भाई के बच्चे पहले ही भौतिक जीवन से संन्यास ले चुके हैं। साल 2022 में उनके 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने संन्यास ले लिया था। अपने बच्चों की पसंद से प्रेरित होकर भावेश भाई और उनकी पत्नी ने भी ऐसा ही करने का फैसला किया है।
भव्य जुलूस में लिया फैसला
हिम्मतनगर में आयोजित एक भव्य जुलूस में भंडारी दंपति ने 35 दूसरे लोगों के साथ अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लिया। लगभग 4 किलोमीटर तक फैले इस जुलूस में भावेश भाई ने अपनी 200 करोड़ की पूरी संपत्ति दान कर दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 अप्रैल को वो हिम्मतनगर रिवरफ्रंट पर औपचारिक रूप से त्याग का जीवन जीने के लिए आगे बढ़ जाएंगे।