बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड (Groww या ग्रो) के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। ग्रो के शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 153.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर दो दिन में ही 100 रुपये से 153 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रो के शेयर अब 50 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार 12 नवंबर को बाजार में लिस्ट हुए हैं।
अच्छी लिस्टिंग के बाद 130 रुपये के पार पहुंच गए थे शेयर
ग्रो (Groww) के शेयर बुधवार को BSE में 14 पर्सेंट के फायदे के साथ 114 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बुधवार को उछाल के साथ 130.94 रुपये पर बंद हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 100 रुपये था। ग्रो का आईपीओ दांव लगाने के लिए 4 नवंबर 2025 को खुला था और यह 7 नवंबर तक ओपन रहा। ग्रो के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6632.30 करोड़ रुपये तक का था।
17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड (Groww या ग्रो) का आईपीओ टोटल 17.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों की कैटेगरी में 9.43 गुना दांव लगा। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स या NII) की कैटेगरी में 14.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ग्रो के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 22.02 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशक कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 150 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को IPO की एक लॉट के लिए 15000 रुपये का निवेश करना पड़ा।





