Explore

Search

October 17, 2025 12:39 am

सरकार देगी 2 हजार महीना, ऐसे करें अप्लाई………’क्या आप भी किराए पर रह कर रहे हैं पढ़ाई…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अपने पैरों पर खड़े होने के लिए पढ़ाई करना बहुत जरुरी है. करियर में एक खास मुकाम तक पहुंचने के लिए कई बार अपने घर से दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है. भारत में ऐसे कई बच्चे हैं जो पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहते हैं. ये बच्चे पराए राज्य में रेंट पर रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं. लेकिन अब राजस्थान सरकार ऐसे बच्चों को ख़ास तोहफा देने जा रही है.

राज्य सरकार उन बच्चों को जो अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रेंट पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें साल के बीस हजार दे रही है. इसे लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 2024-25 के स्टूडेंट्स जो अपनी पढ़ाई की वजह से राज्य से दूर दूसरे राज्यों में जाकर रह रहे हैं, वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए तीस नवंबर तक आवेदन लिया जाएगा. इस बार ये फायदा कुल 5500 विद्यार्थी उठा पाएंगे. उन्हें दस महीने के लिए हर माह दो हजार की राशि दी जाएगी.

BB18: 22 दिन में ही खत्म हुआ सलमान खान के शो से सफर………’400 जोड़ी कपड़े लेकर ‘बिग बॉस 18’ में पहुंचीं थीं नायरा बनर्जी…….

ये कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और माइनॉरिटी वर्ग के छात्र उठा सकते हैं. वो स्टूडेंट्स जो राज्य के जिला मुख्यालयों में संचालित राजकीय महाविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा. छात्र अगर अपने घर से दूर रेंट पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र तीस नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है. छात्र ई-मित्र पर एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरुरी है. छात्र को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही छात्र जिस जगह पढ़ाई कर रहा है, अगर उसी शहर में उसके मां-बाप का घर है, तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर