Explore

Search

February 24, 2025 4:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोला का बास में वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोला का बास में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावक व भामाशाहों ने चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुल्तान बुनकर सरपंच, बाबूलाल मीणा पूर्व सरपंच एवं अध्यापक, हरिनारायण यादव पूर्व सरपंच, जगदीश जी करीरा, सी एम् मीणा पूर्व रेलवे अधिकारी, सत्यनारायण पारीक सेवानिवृत अध्यापक, मदन कुमार मीणा अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, गोपाल जी मीणा राजस्थान पुलिस, कालूराम जी मीना सैनिक, जोगिंदर सिंह मीणा वकील, महेंद्र सिंह मीणा व्यवसायी, राजेंद्र मीना पटवारी, डा.शिवजीराम यादव डा.कृष्ण कुमार, राजेश कुमार शर्मा एवं पीईईओ विद्यालय से सीमा मीणा पीईईओ, दुर्गावती मीना प्राचार्य, नरोत्तम सिंह मीना, जयप्रकाश जांगिड़ व्याख्याता, ताजिम खानम, सावित्री मीणा, मंजू जाट, वर मुकेश कुमार गुरावा, राजेंद्र कुमार बलानी वरिष्ठ अध्यापक नेहा शर्मा,सुनीता कुमारी, मोहनलाल जाट, अध्यापक, बनवारी लाल शारीरिक शिक्षक, रजनीश कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक राहुल कुमार मीणा कअ इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाबूलाल मीणा अध्यापक एवं पूर्व सरपंच की प्रेरणा से प्रेरित होकर जोगेंद्र कुमार मीणा की तरफ से समस्त बच्चों को खान खाने की व्यवस्था, लालाराम जी अध्यापक एवं गोपाल जी मीणा की तरफ से नगद ईगतीस हजार रुपए अन्य भामाशाहों से भी नगद सहयोग, हरिनारायण यादव पूर्व सरपंच 11 टेबल कुर्सी, शिवराम जी यादव पांच टेबल कुर्सी, राजेंद्र मीना पटवारी 5 टेबिल कुर्सी कालूराम मीणा पांच पंखे, राजू महाराज चार कुर्सी, महेंद्र सिंह मीणा बच्चों को इनाम,डा. कृष्ण कुमार यादव व महेंद्र सिंह मीणा द्वारा विद्यालय को एक इनवर्टर बैट्री भेंट किया।
संस्था प्रधान एवं मदन कुमार जी मीणा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष द्वारा भामाशाहों एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया। भामाशाहों ने बच्चों को इनाम व नगद पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर