Explore

Search

March 13, 2025 8:01 am

Good News: 3100 करोड़ की लागत से बना ये प्लान……..’जयपुर को बीसलपुर के अलावा इस बांध से होगा पानी सप्लाई!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। पीकेसी-ईआरसीपी (PKC-ERCP)की जो विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। उसमें ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी पहुंचाने का अलाइनमेंट तय कर दिया है। दोनों बांध की दूरी (नहर रूट के आधार पर) करीब 120 किलोमीटर सामने आई है।

इसमें 35 किलोमीटर दूरी में नहर और बाकी 85 किलोमीटर में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जल संसाधन विभाग की ओर से केन्द्रीय जल आयोग की भेजी गई रिपोर्ट में यह स्थिति बताई गई है। सब कुछ प्लानिंग से काम हुआ और बांध में पानी आया तो करीब 3.50 लाख लोगों को पानी पिलाने का इंतजाम हो जाएगा प्रोजेक्ट लागत करीब 3100 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Waaree Energies IPO: जानिए क्या पैसा लगाना रहेगा फायदेमंद………’खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में 98% की उछाल…..

यह रहेगा अलाइनमेंट

ईसरदा बांध से पीपलू तहसील में सूरतपुरा, निवाई में सूरतरामपुरा, तिंगरिया, चंदेलखुर्द, बिशनपुरा, कानोता, लाली, चौमूखा गांव में लाइन गुजरेगी। ढूंढ नदी के पास होते हुए आगे बढ़ेगी। इसके लिए जमीन अवाप्ति की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

रामगढ़ बांध एक नजर

-2,648 एमसीएफटी (एमसीएफटी) पानी है भराव क्षमता
-1,860 मी. लम्बाई बांध क्षेत्र की
-23.16 मी. गहराई
-12,125 हेक्टेयर क्षेत्रफल
-1902 में हुआ था निर्माण
-1933 में शुरू हुई थी पेयजल सप्लाई
-2005 में अंतिम बार लिया पानी

योजना पूर्ण होने में लगेंगे चार साल

ईआरसीपी के तहत चंबल का पानी बीलसपुर व ईसरदा बांध में लाने के लिए नवनेरा गलवा बीसलपुर- ईसरदा लिंक परियोजना है। पहले ईसरदा बांध में पानी आएगा और वहां से रामगढ़ बांध तक पहुंचेगा। इसमें करीब चार साल लगेंगे। बांध में पानी की आवक होने पर जयपुर जिले की छह तहसील के एक हजार से ज्यादा गांवों में पेयजल संकट दूर होगा। साथ ही सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर