Explore

Search

October 16, 2025 1:53 pm

Good News: अब सीकर रोड पर सरपट दौड़ेंगे वाहन……’जयपुर शहर के लिए आई गुड न्यूज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
न्यू सांगानेर रोड पर पहले चरण में मीडियन को मध्य में शिफ्ट करेंगे। कुछ 13 करोड़ रुपए के काम होंगे। लोहे की जालियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
ये भी जानें

170 करोड़ रुपए खर्च हुए थे कॉरिडोर को विकसित करने में। 

30 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे कॉरिडोर को हटाने और नवीनीकरण पर।

मेट्रो के हिसाब से तैयार किया जाएगा मीडियन
सीकर रोड पर जयपुर मेट्रो का फेज-2 प्रस्तावित है। इसको ध्यान में रखते हुए मीडियन को 3.80 मीटर तक रखा जाएगा। वहीं, अन्य जगहों पर मीडियन 3.25 मीटर से लेकर 3.50 मीटर रखा जाएगा।
न्यू सांगानेर रोड पर कॉरिडोर हटाने के लिए जेडीए 13 करोड़ खर्च करेगा। सात करोड़ रुपए का सिविल वर्क और छह करोड़ रुपए का इलेक्ट्रिक वर्क शामिल है। 

सी-जोन बाइपास से पुरानी चुंगी तक कॉरिडोर को हटाने और नवीनीकरण पर 9.52 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। बी टू बाइपास चौराहे पर अंडरपास प्रस्तावित है। ऐसे में करीब 1.2 किमी का कॉरिडोर खत्म हो जाएगा।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर