जिला प्रबंधक की अपील: ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराएं, पाएं 2 लाख रुपये का मुफ्त सुरक्षा बीमा”
मजदूरों को सुरक्षा, बुढ़ापे को सहारा: ई-श्रम पंजीयन से बदल रही श्रमिकों की किस्मत”
असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए राहत की खबर है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने पर असंगठित श्रमिकों को ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क मिलेगा योजना अंतर्गत यदि कोई पंजीकृत श्रमिक दुर्घटना का शिकार होता है तो उसे मृत्यु या स्थाई रूप से शारीरिक विकलांगता का शिकार होने पर ₹2 लाख का बीमा मिलेगा साथ ही इसके माध्यम से श्रमिकों को सरकार की अन्य कल्याणकारी एवम लाभकारी योजना का लाभ भी मिलेगा। बता दे कि असंगठित श्रमिक जिनकी आयु 16-59 वर्ष हैं वे मजदूर आते हैं जो आयकर नहीं देते तथा ईएसआई, पीएफ या एनपीएस योजना के सदस्य नहीं है उल्लेखनीय है कि लंबे समय से असंगठित श्रमिकों के लिए विभिन्न सुविधाओं और प्रावधानों की मांग चलती आ रही है इसको लेकर कई संगठन भी सामाजिक रूप से इस पर काम करने में लगे हैं हालांकि सरकार की तरफ से समय-समय पर कई योजनाएं और नवाचार किया जा रहे हैं लेकिन इनका लाभ असंगठित श्रमिकों तक अक्सर पहुंचता ही नहीं है। इसी योजना के साथ
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM -SYM)
योजना का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था पेंशन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई है इस योजना के लिए असंगठित कामगार जैसे रिक्शा चालक, फेरीबाला, लेबर, घरेलू कामगार, दर्जी, पान वाले, छोटी दुकानों वाले या इसी तरह के अन्य कामगार जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं मासिक आय 15000 या इससे कम हो पात्र होंगे इस योजना के लिए आधार कार्ड एवं बैंक खाते की आवश्यकता होगी इस योजना में केंद्र सरकार आपके साथ बराबर का योगदान करेगी यह योजना एक अंशदाय पेंशन योजना है जिसके तहत धारकों को 60 वर्ष की आयु से आजीवन भुगतान न्यूनतम ₹3000 प्रतिमाह की निश्चित पेंशन मिलेगी।
पंजीकरण की पात्रता एवं प्रक्रिया:सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी असंगठित श्रमिक, जिसका ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) खाता नहीं है, वह इसके लिए पात्र है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाना होगा।
कमलेश कुमार शर्मा जिला प्रबंधक सीएससी एसपीवी दौसा( राज.) ने बताया कि ई-श्रम में दौसा जिले में अभी तक 401233 लाभार्थी ओर पीएमएसवाईएम में 3535 पंजीकरण हो चुके हैं।
दोनों योजनाओ में पंजीकरण कराने एवम लाभ लेने के लिए असंगठित श्रमिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या ईमित्र पर जाकर ई-श्रम पोर्टल पर और पीएमएसवाईएम पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिकों और असंगठित कामगारो को आधार कार्ड,मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी भेजा जा सके, बैंक पासबुक सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर कॉमन सर्विस सेंटर/ ई मित्र पर जाना होगा।
इनका कहना है कि –
सरकार की मंशा है कि असंगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा से वंचित न रहे। ई-श्रम और मानधन योजना के माध्यम से हम श्रमिकों को भविष्य की पेंशन और 2 लाख रुपये के सुरक्षा कवच से जोड़ रहे हैं। मेरी जिले के सभी पात्र कामगारों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC)/ई- मित्र पर जाकर पंजीकरण कराएं।”
कमलेश कुमार शर्मा,
जिला प्रबधंक सीएससी एसपीवी, दौसा





