Good News : जयपुर से कुआलालंपुर जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रविवार से जयपुर से कुआलालंपुर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन संचालित होगी। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार एयर एशिया बरहाद एयरलाइन की 236 सीटर यह फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी और वहां से जयपुर भी आएगी। यह रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर देर रात 2.40 बजे कुआलालंपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह कुआलालंपुर से यह फ्लाइट रात 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
रविवार को जयपुर से पहली फ्लाइट संचालित हुई। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा, मलेशिया पर्यटन के उप निदेशक मुहम्मद अकमल हाफिज बिन अब्दुल अजीज, सीआइएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह समेत कई लोग शामिल हुए। केक काटा गया और यात्रियों का स्वागत किया गया।