Explore

Search

November 15, 2025 4:16 pm

Gold & Sliver Rate Today: अभी और बढ़ेगी कीमत! लगातार बढ़ रही सोने की चमक, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold rate today: वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच सोना एक बार फिर निवेशकों का पसंदीदा सुरक्षित ठिकाना बन गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया और 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह पहली बार 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर चुका था. वहीं, चांदी की जुलाई डिलीवरी आज 1,06,464 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट रही जो हाल के उच्च स्तर के करीब है.

पिछले हफ्ते सोना और चांदी दोनों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया. सोने की अगस्त डिलीवरी 1.91% की तेजी के साथ 1,00,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई, जबकि चांदी की जुलाई डिलीवरी 0.57% की बढ़त के साथ 1,06,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर सेटल हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल-ईरान युद्ध के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिली. इसके अलावा, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी कीमती धातुओं की चमक बढ़ाई.

जियोपॉलिटिकल टेंशन की ताप में चमक रहा सोना

प्रिथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन का कहना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन सोने और चांदी की कीमतों को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,450 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के स्तर को पार कर चुका है और जल्द ही अपने पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर को फिर से टेस्ट कर सकता है. चांदी भी सोने की राह पर चल रही है और आने वाले सत्रों में इसकी कीमतों में तेजी की उम्मीद है.

जैन ने कहा, इस हफ्ते डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है. हालांकि, सोना 3,284 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस और चांदी 34.00 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के स्तर पर सपोर्ट बनाए रख सकती है.

मेहता इक्विटीज के वीपी (कमोडिटीज) राहुल कालंत्री ने भी यही राय जाहिर की. उन्होंने कहा, वैश्विक शेयर बाजारों में दबाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते कीमती धातुओं को मजबूती मिली है. सोना जल्द ही अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को फिर से छू सकता है और चांदी भी इसका अनुसरण करेगी. रुपये में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतें और चढ़ सकती हैं.

Harms of Tobacco: महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खतरनाक……’शरीर के अंगों को खराब कर देती है तंबाकू की लत…..

सोने-चांदी में ट्रेडिंग का क्या है प्लान?

सोने और चांदी में ट्रेडिंग करने वालों के लिए विशेषज्ञों ने कुछ अहम सुझाव दिए हैं. मनोज कुमार जैन ने MCX पर सोने और चांदी के लिए रेंज सुझाई हैं.

सोने की रेंज
  • सपोर्ट: 99,650 रुपये – 99,100 रुपये
  • रेजिस्टेंस: 1,01,100 रुपये – 1,01,800 रुपये
चांदी की रेंज
  • सपोर्ट: 1,05,800 रुपये – 1,05,000 रुपये
  • रेजिस्टेंस: 1,07,200 रुपये – 1,08,000 रुपये

जैन ने सलाह दी कि जब तक इजरायल-ईरान युद्ध में सीजफायर की कोई खबर नहीं आती, तब तक सोने और चांदी में शॉर्ट सेलिंग से बचना चाहिए. सोने में खरीदारी के लिए 99,600 रुपये से 99,100 रुपये की रेंज उपयुक्त है, जबकि मुनाफा वसूली के लिए 1,01,100 रुपये से 1,01,800 रुपये का स्तर देखा जा सकता है. चांदी में खरीदारी के लिए 1,05,000 रुपये से 1,04,000 रुपये की रेंज और मुनाफा वसूली के लिए 1,07,200 रुपये से 1,08,000 रुपये का स्तर उपयुक्त है.

फिजिकल मार्केट में गोल्ड के रेट

फिजिकल मार्केट में भी सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर हैं. अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतें इस प्रकार हैं.

दिल्ली में सोने की कीमत
  • 22 कैरेट: 57,768 रुपये प्रति 8 ग्राम
  • 24 कैरेट: 61,624 रुपये प्रति 8 ग्राम
मुंबई में सोने की कीमत
  • 22 कैरेट: 56,648 रुपये प्रति 8 ग्राम
  • 24 कैरेट: 60,432 रुपये प्रति 8 ग्राम
चेन्नई में सोने की कीमत
  • 22 कैरेट: 56,896 रुपये प्रति 8 ग्राम
  • 24 कैरेट: 60,704 रुपये प्रति 8 ग्राम
हैदराबाद में सोने की कीमत
  • 22 कैरेट: 56,976 रुपये प्रति 8 ग्राम
  • 24 कैरेट: 60,672 रुपये प्रति 8 ग्राम
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर