Explore

Search

November 13, 2025 1:54 am

Gold & Sliver Rate: हफ्तेभर में यहां पहुंचा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट……’अचानक इतना सस्ता हुआ सोना…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सोने की कीमतों (Gold Rates) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बीते हफ्ते संसद में पेश किए गए देश के आम बजट (Union Budget 2024) में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने के सरकार के ऐलान के बाद से ही Gold Price लगातार गिर रहा है. बीते एक हफ्ते की बात करें, तो इस अवधि में ही सोना करीब 5,000 रुपये तक सस्ता हो गया है.

Budget में एक ऐलान और भरभराकर टूटा सोना

बीते 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी 3.0 का बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए थे, इनमें से एक सोने (Gold) से जुड़ा हुआ भी था. सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन से ही सोने के भाव पर दिखाई देने लगा था. ये सिलसिला लगातार जारी है. बजट से ऐन पहले जो सोना 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ट्रेड कर रहा था, वो अब 68,000 के नीचे पहुंच चुका है.

Health Tips: बरसात में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए!

हफ्तेभर में इतना घट गया Gold Rate

एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो बीते 22 जुलाई को Gold Rate 72,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन 26 जुलाई शुक्रवार तक ये कम होकर 67,666 रुपये का स्तर छू गया था. हालांकि, ये इसमें कमोडिटी मार्केट में कारोबार के दौरान इस निचले स्तर को छूने के बाद सोना 68,160 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस हिसाब से देखें तो हफ्तेभर में इसकी कीमत करीब 5,000  रुपये तक घट चुकी है.

अपने हाई से इतना टूट गया सोना

सोने के भाव में देखने को मिली हालिया गिरावट के बाद Gold अपने ऑल टाइम हाई लेवल से काफी सस्ता हो चुका है. गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल महीने में सोने की कीमत ने ताबड़तोड़ तेजी के साथ अपना ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया था और घरेलू मार्केट में इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई थी. MCX पर सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर गौर करें, तो अप्रैल में पहली बार ये 74 हजारी होने के बाद 20 मई 2024 को 74,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं आज की कीमत से तुलना करें तो ये 6,500 रुपये तक कमजोर हुआ है.

घरेलू मार्केट में क्या चल रहा भाव 

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक,  26 जुलाई को फाइन गोल्ड (999) की कीमत 68,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी. 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो वहीं 18 कैरेट गोल्ड प्राइस 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं.

ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता

बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर