Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 3:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver Rate: 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये दाम……..’हफ्तेभर में अचानक इतनी बदली सोने की कीमत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सोने का दाम (Gold Rate) आसमान पर है और चांदी की चमक (Silver Price) में भी लगातार इजाफा हो रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मेटल में बीते दिनों ताबड़तोड़ तेजी के साथ 1 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया था. फेस्टिव सीजन में अभी भी इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत हैरान कर रही है. बीते हफ्तेभर में सोने और चांदी के रेट में अचानक से बड़ा बदलाव (Gold-Silver Price Change) देखने को मिला है. आइए जानते हैं…

इतना महंगा हो गया सोना

सबसे पहले बात कर लेते हैं सोने की कीमत (Gold Price) के बारे में तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इसकी कीमत शुक्रवार को 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम सोने का दाम 78,577 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अगर एक हफ्ते में सोने की कीमत में आए उतार-चढ़ाव पर गौर करें, तो 18 अक्टूबर को इसका भाव 77,749 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस हिसाब से वायदा कारोबार में Gold Rate में 828 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.

Health Tips: डायबिटीज रोगी इन बातों का रखें खास ध्यान……..’त्योहारी सीजन में कहीं बढ़ न जाए शुगर लेवल…..

बात अगर घरेलू मार्केट में सोने के प्राइस की करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, तो 18 अक्टूबर को सोने का भाव 77,332 रुपये के आस-पास पहुंचा था, लेकिन 25 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड रेट (24 Karat Gold Rate) 78,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. इस बदलाव पर नजर डालें, तो हफ्ते भर में घरेलू मार्केट में भी सोना 688 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.

बजट के बाद अचानक टूटा था भाव

बता दें कि जुलाई महीने में जब मोदी सरकार (Modi Govt) ने बजट (Budget 2024) में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था, तो इसके बाद सोने की कीमतें भरभराकर टूटी थीं और ये 67000 के आस-पास आ गया था, लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से पीली धातु की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिला है. अन्य क्वालिटी के सोने के ताजा भाव पर नजर डालें, तो…

क्वालिटी गोल्ड रेट (IBJA के मुताबिक)
24 कैरेट 78,020 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट 76,140 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट 69,430 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट 63,190 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट 50,320 रुपये/10 ग्राम

 

चांदी के भाव में उछाल जारी 

सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी तेजी से बढ़ी है. बीते सप्ताह ही Silver Price 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा था. हालांकि, इसकी कीमत इस हाई लेवल से नीचे जरूर आई है, लेकिन MCX पर अब भी एक किलो चांदी का भाव 97,269 रुपये पर है. हफ्तेभर में चांदी की कीमत में बदलाव को देखें तो बीते 18 अक्टूबर को एक किलो चांदी 95,403 रुपये की थी. मतलब इस मेटल के रेट में अब तक 1866 रुपये का उछाल आ चुका है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर