Gold Price Today: सोने और चांदी की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं। सर्राफा बाजार में कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। सोना कल की क्लोजिंग की तुलना में 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की बात करें तो प्रति किलो 113590 रुपये भाव पहुंच गया है। गोल्ड की तरह चांदी का भी दाम गिरा है। बता दें, सोमवार की शाम को चांदी का भाव 115850 रुपये प्रति किलो था।
घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……
आईबीजेए ने आज जो रेट जारी किया है उसके मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव 98274 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पहले सोमवार की शाम को रेट 98446 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
23 जुलाई को 1 लाख के पार था सोने का भाव
इससे पहले बीते हफ्ते 23 जुलाई को सोने का भाव 100533 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, तब चांदी का रेट 115850 रुपये पर था। 23 जुलाई से चांदी 2260 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। और गोल्ड का रेट 2259 रुपये कम हो चुका है।
क्यों बढ़ा रहा था गोल्ड का भाव
सोन की कीमतों में गिरावट से इस खरीदने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें, बीते कुछ समय से गोल्ड का रेट तूफान की रफ्तार से बढ़ रहा था। इस उछाल के पीछे की वजह वैश्विक अस्थिरता को माना जा रहा था। वहीं, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी गोल्ड को लगातार खरीद रहे हैं। जिसकी वजह से भी सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं।
बता दें, सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किया जाता है। हो सकता है कि आपके शहर में इससे रेट में 1000 रुपये से 2000 रुपये का अंतर रहे। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर में 12 बजे और दूसरी बार शाम को 5 बजे के आस-पास रेट जारी किया जाता है।
