auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 12:21 am

Gold & Sliver Price Today: चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट…….’26 दिसंबर को सोने के भाव में आई तेजी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold Price Today: आज गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को सोने के भाव में तेजी रही। देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट गोल्ड रेट 77,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव 71,000 रुपये के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। कल 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बुलियन मार्केट बंद था। चेक करें कि आपके शहर में सोने का भाव क्या है।

JDA ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं: 5 फरवरी को निकलेगी लॉटरी…….’गोविंद विहार स्कीम के लिए आवेदन शुरू…..

26 दिसंबर को एक किलोग्राम चांदी का रेट

देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 91,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम 100 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोमवार को यह 78,700 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी के दाम में 500 रुपये की तेजी देखी गई, जिससे यह 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये गिरकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं, वैश्विक बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 2,628.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम 150 रुपये कम होकर 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। वहीं, चांदी के दाम 200 रुपये बढ़कर 89,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

सोने में नहीं दिखी ज्यादा हलचल

एक्सपर्ट का कहना है कि छुट्टियों की वजह से कारोबार में स्थिरता रही। हालांकि, डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव है। क्रिसमस की छुट्टियों के कारण कारोबार का माहौल शांत नजर आया। चांदी का सिक्का 1,125 रुपये में बिक रहा है। यह बदलाव विदेशी बाजारों और डॉलर की स्थिति के आधार पर देखा जा रहा है।

26 दिसंबर 2024 को ये रहा सोने का रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 71,150 77,600
नोएडा 71,150 77,600
गाजियाबाद 71,150 77,600
जयपुर 71,150 77,600
गुड़गांव 71,150 77,600
लखनऊ 71,150 77,600
मुंबई 71,000 77,450
कोलकाता 71,000 77,450
पटना 71,050 77,500
अहमदाबाद 71,050 77,500
भुवनेश्वर 71,000 77,450
बेंगलुरु 71,000 77,450

 

कैसे तय होती है सोने-चांदी की कीमत

सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड, अमेरिका की आर्थिक स्थिति, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें और इंटरनेशनल मार्केट का असर पड़ता है। ऐसे में सोने के दाम आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login