Explore

Search

January 8, 2025 1:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Gold & Sliver Price Today: चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट…….’मंगलवार 7 जनवरी को महंगा हुआ सोना……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold Price Today: नए साल में सोने के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। आज 7 जनवरी 2025 मंगलवार को सोने के दाम में कल की तुलना में 100 रुपये तक की तेजी रही है। देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट गोल्ड रेट 78,800 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव 72,300 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। चेक करें कि आपके शहर में सोने का भाव क्या है।

7 जनवरी 2025 को महंगी हुई चांदी

देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 91,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी के भाव में तेजी रही। पहले चांदी का रेट 90,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

Foreign Exchange Reserve: लगातार तीसरे महीने हुई गिरावट…….’क्यों गिर रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार….

क्यों महंगा हुआ सोना

सोने की कीमतें बढ़ने की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और देश में निवेशकों की बढ़ती मांग है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने भी सोने को महंगा किया है। दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों, जैसे बेरोजगारी दर और पीएमआई रिपोर्ट से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव नजर आ सकता है।

7 जनवरी 2025 को ये रहा सोने का रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 72,300 78,860
नोएडा 72,300 78,860
गाजियाबाद 72,300 78,860
जयपुर 72,300 78,860
गुड़गांव 72,300 78,860
लखनऊ 72,300 78,860
मुंबई 72,150 78,710
कोलकाता 72,150 78,710
पटना 72,200 78,760
अहमदाबाद 72,200 78,760
भुवनेश्वर 72,150 78,710
बेंगलुरु 72,150 78,710

 

देश में कैसे तय होती है सोने की कीमत?

सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड, अमेरिका की आर्थिक स्थिति, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें और इंटरनेशनल मार्केट का असर पड़ता है। ऐसे में सोने के दाम आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर