इस साल की शुरुआत से ही सोने चांदी के रेट में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि मिडिल क्लास लोग सोने और चांदी की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, लग्न को लेकर सोने चांदी की खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहक की भीड़ पिछले कुछ दिनों से दिख रही थी. हालांकि, कीमतों की बात करें तो कल के वनिस्पत आज सोने और चांदी की रेट में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है.
इस पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लग्न में तो लोग सोने चांदी की खरीदारी अधिक करते ही हैं और डिमांड अधिक होने के कारण सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ता है. इसी कारण रेट में भी परिवर्तन देखने को मिलता है.
जान लीजिए सोने का रेट
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोमवार (15 जुलाई) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 68,000 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 75,850 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 75,650 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 67,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,400 रुपए चल रहा है.
चांदी का भी नहीं बदला रेट
वहीं, चांदी की बात करें इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आज भी चांदी 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.
ये रहा आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 66,500 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
वहीं, चांदी बेचने का रेट आज भी 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम ही चल रहा है. बता दें कि सोने चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से इसका एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है.