जयपुर:- पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. कल इनके भावों में गिरावट के बाद आज इसके भाव स्थिर है. अगर आप आज सोना-चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 9 दिसम्बर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.
I.N.D.I.A में और चौड़ी हुई दरार; दीदी अगुवाई को तैयार……’CM ममता को मिला शरद का साथ…..
सोना और चांदी के भाव स्थिर
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. शुद्ध सोना स्थिर है, आज इसके भाव 78,200 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी बढ़ोतरी या गिरावट दर्ज नहीं की गई है, आज इसके भाव 73,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी और गिरावट के बाद भाव स्थिर है, आज इसके भाव 93,100 रुपए प्रति किलो हैं.
महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी के गहनें
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि सोना पिछले कुछ वर्षों में लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने इस साल सोना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस साल में अब तक सोने की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी आई है. वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ऐसे में इनकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
पिछले सालों के मुकाबले गहनों की डिमांड कम
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने Local 18 को आगे बताया कि आज सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. चांदी के भावों में तो 2100 रुपए बढ़े हैं. सोना-चांदी व्यापारियों के अनुसार, आगामी दिनों में दोनों की कीमती धातुओं के भावों में उछाल आ सकता है. ज्वेलर्स के अनुसार, इस बार पिछले सालों के मुकाबले बाजार में गहनों की मांग कम है. सोना-चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं.