Explore

Search

November 15, 2025 10:13 pm

Gold Silver Rate Jaipur: जानें क्या है जयपुर सर्राफा मार्केट का रेट…….’सोना ने मारी छलांग, वहीं चांदी पहुंच गई 1 लाख……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. लगातार दो दिन से दोनों के भावों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सोना और चांदी दोनों नए शिखर पर पहुंच गए हैं. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी बाजार में सोना और चांदी की मांग अधिक है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के प्रति निवेश का भरोसा बढ़ा है. इसके अलावा शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव की वजह से लोग सोना और चांदी को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. यही, कारण है दोनों कीमती धातुओं के भाव लगातार बदल रहे हैं.

सोना चांदी के रेटों में बढ़ोतरी की संभावना

इसके अलावा अभी वेडिंग सीजन व मांगलिक कार्यों की भरमार है. ऐसे में बाजारों में सोना और चांदी को खरीद भी बढ़ रही है. इस कारण सोना और चांदी में उछाल के बाद दोनों उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी की संभावना है.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि 7 मार्च से होलाष्टक शुरू होने वाला है. इस कारण कुछ दिन तक शादी और मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगेगा. ऐसे में 7 मार्च से पहले दोनों कीमती धातुओं के भावों में राहत के आसार नहीं हैं. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें, आज 20 फरवरी को सोना और चांदी के भाव ये हैं.

सोना और चांदी दोनों के भावों में उछाल 

जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी दोनों के भावों में बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने के भाव में 700 रुपए की बढ़ोतरी आई है, इसके भाव 88,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो हुए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 700 रुपए का उछाल आया है. अब इसके भाव 83,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. वहीं, चांदी के भाव में उछाल के बाद आज चांदी एक लाख पहुंच गई है. इसके भावों में भारी उछाल आया है. इसके भाव में आज 1300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

गहनों के भाव बढ़ेंगे 

एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. शादियों और सुरक्षित निवेश के चलते बाजार में गहनों की भारी डिमांड है. ऐसे में अनुमान है कि अभी केवल दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़ेंगे. अगर पिछले सीजन की तरह इस बार भी चांदी की मांग अधिक रही तो चांदी एक लाख रुपये से भी ऊपर जा सकती है और सोना अपने उच्चतम स्तर को भी क्रॉस कर सकता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर