auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 8, 2025 9:34 pm

Gold-Silver Price Update: चेक करें लेटेस्ट प्राइस……’सोने-चांदी के भाव देख ग्राहकों की हो रही बल्ले-बल्ले…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सोने-चांदी के भाव ने इस कारोबारी सप्ताह में अभी तक ग्राहकों को खुशखबरी पर खुशखबरी दी है. इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी का भाव या तो स्थिर दिखा या थोड़े बहुत अंतर के साथ उतार-चढ़ाव रहा. कुल मिलाकर बीते कारोबारी सप्ताह के मुकाबले ये सप्ताह सोने-चांदी के ग्राहकों के लिए सुखद दिख रहा है. हालांकि शादियों का सीजन खत्म हो जाने से सोने की खरीदारी का रूझान कम होता दिख रहा है.

सोने-चांदी की कीमतों में उतर-चढ़ाव की वजह की बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक जो मंगलवार से शुरू होकर बुधकर को खत्म हो गई. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से अगले साल सोने के समग्र प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

ऐसे रखें ख्याल……’ठंड और प्रदूषण से बड़ी अस्थमा के मरीजों की परेशानी…..

शादियों के सीजन में इसलिए रही तेजी 

व्यापारियों का कहना है कि शादियों के सीजन में आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से इनमें दामों में तेजी देखी गई. 1 जनवरी 2024 के रेट से तुलना करें तो सोना 19 दिसंबर तक 13000 रुपए तक महंगा हो गया है. वहीं चांदी 16000 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है. पिछले दिनों यानी शादियों के सीजन में सोना 78000 और चांदी 93000 रुपए पार हो गई थी. वहीं आज सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का कारोबार 76570 रुपए और चांदी 88,950 रुपए पर हो रहा है.

यहां देखें ताजा भाव 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट का रेट 76570 रुपए, 23 कैरेट का भाव 76263 रुपए, 22 कैरेट का रेट 70,138 रुपए, 18 कैरेट का दाम 57,428 रुपए और 14 कैरेट का भाव 44,794 रुपए है. वहीं चांदी का सौदा प्रति किलो 88,950 रुपए पर हो रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login