Explore

Search

October 30, 2025 8:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

Gold-Silver Price Today: जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट……’सोना रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी के भी बढ़े भाव……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold-Silver Price Todayआज बुधवार, 3 सितंबर 2025 को सोने के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. सोना अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है और 10 ग्राम सोने का भाव 1,06,200 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा हैखास बात यह है कि 22 कैरेट सोने का रेट भी 97,400 रुपये के पार पहुंच गया हैकल के मुकाबले सोने के भाव में लगभग 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैजो निवेशकों और गहने खरीदने वालों के लिए एक अहम खबर है.

अब घरवाले चलाएंगे ‘अपनी सरकार’…….’सलमान खान करेंगे Bigg Boss 19 का आगाज……

चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. आज चांदी का भाव लगभग 1,27,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है, जो पिछले दिन के मुकाबले 900 रुपये ज्यादा है. अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं आपके शहर में आज के लेटेस्ट रेट क्या है.

आज के शहरों में सोने का रेट कैसा है?
शहर 22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली 97,410 रुपए 1,06,250 रुपए
जयपुर 97,410 रुपए 1,06,250 रुपए
नोएडा 97,410 रुपए 1,06,250 रुपए
गाजियाबाद 97,410 रुपए 1,06,250 रुपए
लखनऊ 97,410 रुपए 1,06,250 रुपए
कोलकाता 97,260 रुपए 1,06,100 रुपए
पटना 97,260 रुपए 1,06,100 रुपए
चेन्नई 97,260 रुपए 1,06,100 रुपए
मुंबई 97,260 रुपए 1,06,100 रुपए
बंगलुरु 97,260 रुपए 1,06,100 रुपए
सोने और चांदी के दामों में तेजी का कारण

सोने और चांदी के दाम बढ़ने के पीछे कई वजहें हैं. सबसे बड़ी वजह है अमेरिका की फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना. जब ब्याज दर कम होती हैं, तो निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित जगह लगाना पसंद करते हैं, और सोना-चांदी इसके लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प होते हैं. इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर अस्थिरता, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और विश्व के कई जगह तनाव भी सोने की कीमत बढ़ने के कारण हैं.

भारत में सोने की कीमत कैसे तय होती है?

भारत में सोने के दाम कई चीजों पर निर्भर करते हैं. जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सबसे महत्वपूर्ण कारक होते हैं. इसके अलावा, भारत में सोने की मांग भी इसकी कीमतों को प्रभावित करती है, खासकर शादी, त्योहार के समय. भारत में सोना न सिर्फ एक गहना है, बल्कि यह बचत और निवेश का भी एक अहम जरिया माना जाता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर